पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पचपदरा-सांभरा क्षेत्र में आकार ले रही राजस्थान रिफाइनरी से लगते क्षेत्र में विकसित किए जा रहे पेट्रोलियम केमिकल्स एंड पेट्रो केमिकल्स इन्वेस्टमेन्ट रीजन (पीसीपीआईआर) के तहत बोरावास में प्रथम चरण की शुरूआत होगी। रीको ने पीसीपीआईआर के प्रथम चरण के लिए बड़े पैमाने पर भूमि का चिन्हीकरण किया है। रिफाइनरी से करीब 17 किलोमीटर की दूरी पर बोरावास गांव में जुलाई माह से भूखंडों का आवंटन शुरू हो जाएगा। साथ ही बाड़मेर एवं जोधपुर जिलों में 16 स्थानों पर करीब 2300 हैक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है।
इस क्षेत्र में निवेशकों को रियायती दरों पर भूमि, उचित माहौल एवं जरूरी सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। पीसीपीआईआर को लेकर अभी अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार भी हुई, जिसमें 19 देशों के उद्यमी एवं निवेशक जुड़े। करीब 43 हजार करोड़ रुपए के रिफाइनरी प्रोजेक्ट में 38 हजार करोड़ रुपए के वर्क ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि बालोतरा-खेड़-बागुंडी-बाड़मेर राज्य मार्ग पर बोरावास सरहद में बनने वाला यह इंडस्ट्रीयल एरिया प्रथम चरण में 32.489 हैक्टेयर में विकसित होगा। इस इंडस्ट्रीयल एरिया में रिफाइनरी बाय प्रोडक्ट (पर्यावरण मंत्रालय की ओर से जारी सूची में कैटेगरी ए व बी के उद्योगों के अलावा) की इंडस्ट्रीज लगेगी।
रिफाइनरी के कारण यहां प्लास्टिक, पेंट, ऑटो एन्सलरी, पैकेजिंग मैटेरियल, परफ्यूम, थिनर, डिटरजेंट, सैनेटाईजर, पॉलिश, टायर जैसे उद्योगों के पनपने के लिए आवश्यक भरपूर कच्चा माल उपलब्ध होगा। निवेशकों को आकर्षित करने के लिए रिप्स-2019,वन स्टॉप शॉप प्रणाली, सोलर एवं विण्ड पॉलिसी, राजस्थान उद्योग नीति जैसे नीतिगत सुधार किए गए हैं।
प्रथम चरण में 93 भूखंड आबंटित किए जाएंगे
रीको बोरावास इंडस्ट्रीयल एरिया को डवलप कर जुलाई 2021 से भूखंड आबंटन की प्रक्रिया शुरू कर देगा। रिफाइनरी बाय प्रोडक्ट को लेकर बनने वाले इस प्रथम चरण इंडस्ट्रियल एरिया में 10 हजार वर्ग मीटर के दो भूखंड, 8 हजार वर्ग मीटर के 3 भूखंड, 3 हजार वर्ग मीटर के 14 भूखंड, 2 हजार वर्ग मीटर के 11 भूखंड, 1500 वर्ग मीटर के 27 भूखंड, 1000 वर्ग मीटर के 30 भूखंड व 700 वर्ग मीटर के 6 भूखंड आबंटित करने की प्लानिंग बनाई गई है। इस इंडस्ट्रीयल एरिया को डवलप करने को लेकर टेंडर भी निकाल दिए गए हैं।
एरिया में पानी, बिजली व सड़क की सुविधाएं मिलेगी
सड़क-पुलिया, पानी-बिजली सुविधा व पर्यावरण प्रबंधन को लेकर कार्य करवाए जाने हैं। प्रथम चरण में इस इंडस्ट्रियल एरिया में 320 किलोमीटर सड़कें बनेंगी, जिस पर 485.75 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा 640 किलोमीटर नाली निर्माण होगा, जिस पर 406.02 लाख रुपए खर्च होंगे।
पीएचईडी की ओर से जलप्रदाय योजना का काम किया जाएगा, जिस पर 229 लाख रुपए खर्च होंगे। वहीं विद्युतीकरण के काम पर भी 318.72 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा 110 लाख रुपए खर्च कर पर्यावरण प्रबंधन योजना की क्रियान्विति होगी।
पॉजिटिव - आपका संतुलित तथा सकारात्मक व्यवहार आपको किसी भी शुभ-अशुभ स्थिति में उचित सामंजस्य बनाकर रखने में मदद करेगा। स्थान परिवर्तन संबंधी योजनाओं को मूर्तरूप देने के लिए समय अनुकूल है। नेगेटिव - इस...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.