​​​​​​​सीमाजन कल्याण समिति:बीएसएफ जवानों को क्वारेंटाइन के लिए उपलब्ध कराया आवास

जैसलमेर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

सीमाजन छात्रावास सहित दो अन्य केंद्रों पर सीमा सुरक्षा बलों के जवानों को क्वारेंटाइन किया गया है। इन केंद्रों पर बीएसएफ बटालियन के जवानों को ड्यूटी पर आने से पहले कोविड 19 की गाइड लाइन की पालना करते हुए 10 दिनों के लिए आईसोलेट किया गया है।

सीमाजन कल्याण समिति द्वारा सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए बीएसएफ के जवानों के क्वारेंटाइन अवधि में ठहरने के लिए निशुल्क आवास सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। समिति के जिला मंत्री शरद व्यास ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के उच्च अधिकारियों के आग्रह पर सीमाजन कल्याण समिति के प्रदेश संगठन मंत्री राजस्थान गुजरात नीम्बसिंह की पहल पर सीमाजन छात्रावास सहित ब्रह्मखत्री समाज के न्याति बेरा रतासर एवं मूलसागर स्थित चाणक्य विद्यापीठ परिसर को क्वारेंटाइन सेन्टर बनाकर ड्यूटी पर आए जवानों को 10 दिन की अवधि के लिए आवास सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।