जैसलमेर में लंबे समय बाद एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दी है। जैसलमेर-बाड़मेर रोड़ स्थित डाबला BSF की एक महिला कांस्टेबल की जांच रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। हालांकि महिला व पति दोनों का कोरोना टेस्ट हुआ था मगर केवल महिला ही कोरोना पॉज़िटिव आई है। जवाहर अस्पताल में महिला और उसका पति एड्मिट है और और उसकी तबीयत पहले से बेहतर बताई जा रही है।
महाराष्ट्र से आई थी महिला
सीएमएचओ डॉ कमलेश चौधरी ने बताया " ये महिला महाराष्ट्र के कोल्हापुर से आई है। डाबला स्थित सीमा सुरक्षा बल की 149 बटालियन में कार्यरत है। ये पति-पत्नी अपने एक साल के बच्चे के साथ छुट्टी पर अपने गांव कोल्हापुर गए थे। 24 अगस्त को ही कोल्हापुर से मेरठ और फिर मेरठ से जयपुर होते हुए जैसलमेर आए थे। यहां दोनों पति-पत्नी को बुखार आने पर दोनों ने जवाहर अस्पताल में कोरोना की जांच करवाई। जांच में महिला पॉज़िटिव आई तथा महिला के पति नेगेटिव। महिला और पति को एड्मिट कर लिया गया है और जवाहर अस्पताल के कोविड वार्ड में इलाज जारी है। फिलहाल दोनों की तबीयत अभी ठीक बताई जा रही है।
25 दिनों बाद आया कोरोना का मरीज
सीएमएचओ कमलेश चौधरी ने बताया था जैसलमेर से कोरोना लगभग खत्म सा ही हो गया है। यहां बीते 25 दिनों से कोई भी कोरोना का मरीज सामने नहीं आया है। ये महिला कोरोना संक्रमित आई है और यह भी बाहरी राज्य से आई है। इसलिए जैसलमेर के लोगों को घबराने की अवश्यकता नहीं है। लेकिन उन्हें हर हाल में कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते रहना है।
जैसलमेर जिले में कोरोना के आंकड़े
जैसलमेर जिल में अब तक 18393 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए हैं। जिनमें से 142 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है। और 18251 लोग कोरोना बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.