निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए:ग्राम पंचायत भागू का गांव में सरपंच के लिए उप चुनाव 25 जुलाई को

जैसलमेर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

8 जुलाई को पंचायतीराज संस्थाओं में सरपंच, उपसरपंच एवं वार्ड पंचों के रिक्त पदों के उप चुनाव करवाए जाने के लिए कार्यक्रम की घोषणा की गई है। बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन की लोक सूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही सरपंच पद के लिए 19 जुलाई को सुबह 10.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे।

नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 जुलाई को सुबह 10.30 बजे से की जाएगी एवं नाम वापसी 20 जुलाई को दोपहर 3 बजे तक ली जा सकेगी। चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन इसी दिन नाम वापसी के समय समाप्त होने के तुरंत पश्चात किया जाएगा। सरपंच पद के लिए मतदान 25 जुलाई को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा। मतगणना पंचायत मुख्यालय पर मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात उसी दिन की जाएगी।

खबरें और भी हैं...