नियुक्ति हुई:उपचुनाव के लिए अधिकारियों का प्रशिक्षण 17 जुलाई को होगा

जैसलमेर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जिले में पंचायत समिति जैसलमेर की ग्राम पंचायत भागू का गांव में 25 जुलाई को रिक्त सरपंच पद के उपचुनाव के लिए मतदान होगा। मतदान दल में नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी का प्रशिक्षण 17 जुलाई को सुबह 10.30 बजे डीआरडीए सभागार कलेक्ट्रेट परिसर जैसलमेर में रखा गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम हरिसिंह मीना ने मतदान दल में नियुक्त रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आवश्यक रूप से मतदान कार्य संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त करें। अनुपस्थित रहने पर लोक निर्वाचन नियमों के तहत संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि दक्ष प्रशिक्षक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बलबीर तिवारी एवं प्रधानाचार्य महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रामाराम द्वारा निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...