रामगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने सीमा सड़क संगठन द्वारा बनाई गई वाटिका में पौधरोपण किया गया। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार द्वारा एक वर्ष पूर्व विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आजादी का अमृत महोत्सव पौधरोपण कार्यक्रम रखा गया है। इसी कार्यक्रम के तहत सीमा सड़क संगठन की 95 आरसीसी द्वारा विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण किया गया। रामगढ़ में सीएचसी के सामने बनाई गई वाटिका में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान 95 आरसीसी के कमान अधिकारी विजय जोगदण्ड तथा अन्य अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे। अमृत महोत्सव कार्यक्रम में 200 पौधे लगाकर मानव जीवन में पेड़ों के महत्व की जानकारी दी गई।
पोकरण शहर के पीपा क्षत्रिय समाज नवयुवक मंडल के युवा सदस्यों ने पीपा क्षत्रिय मोक्षधाम में पौधारोपण किया। इस अवसर पर युवा मंडल के सदस्यों ने बुधवार को मोक्षधाम में नीम, पीपल, शीशम तुलसी आदि पौधें लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी व पूर्व पार्षद लालसिंह पंवार, पार्षद प्रतिनिधि अशोक दैया, विजय दैया, किशोर पंवार, प्रवीण, मनीष पंवार, गोयल, राजेन्द्र, सुखदेव पंवार स्वरूप गोयल सहित कई कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.