पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जैसलमेर शहर में पिछले कुछ दिनों से वाहन चोरी की घटनाएं होने पर 1 अप्रेल को जैसलमेर शहर में राणा 007 के गैंग के सदस्यों के आने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डाॅ अजयसिंह के आदेशानुसार एएसपी विपिन शर्मा एवं जैसलमेर डिप्टी श्यामसुंदरसिंह के निर्देशन में शहर कोतवाल बलवंतराम स्टाॅफ तथा जिला स्पेशल टीम द्वारा एक कार्ययोजना तैयार कर 007 के सदस्यों को सुनियोजित तरीके से पकड़कर उनसे गहन पूछताछ की गई।
राणा 007 गैंग सदस्यों के खुलासे से ओंकारसिह पुत्र तनसिंह राजपूत निवासी कोटड़ा पुलिस थाना शिव बाडमेर, भीमाराम पुत्र मगाराम भील निवासी सोमानियो की ढाणी गेहू जिला बाडमेर, विक्रमसिंह पुत्र महेन्द्रसिह राजपूत निवासी कल्याणसिह नगर जोलियाली पुलिस थाना झंवर जिला जोधपुर व बाबूनाथ पुत्र वीरमनाथ जोगी निवासी बांन्दरा पुलिस थाना नागाणा बाडमेर को गिरफ्तार किया जाकर राणा 007 गैंग के सदस्यों से जैसलमेर शहर की 3 चोरी की वारदातो में 1 बोलेरो तथा 2 मोटर साईकलें बरामद की गई तथा इनके कब्जे से 2 और बोलेरो वाहन बरामद किए गए थे।
पूछताछ के दौरान संलिप्त अपराधी विरमाराम उर्फ वीराराम उर्फ विक्रमराम पुत्र बुधाराम भील निवासी सेतरावा पुलिस थाना देचू जोधपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 और मोटरसाइकिल बरामद की गई। वाहन चोर गिरोह से गहन पूछताछ जारी हैं।
पॉजिटिव- आपकी मेहनत और परिश्रम से कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होने वाला है। कोई शुभ समाचार मिलने से घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। धार्मिक कार्यों के प्रति भी रुझान बढ़ेगा। नेगेटिव- परंतु सफलता पा...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.