जैसलमेर के लाठी इलाके के केरालिया गांव के पास स्थित एक नलकूप पर शॉर्ट सर्किट से लगी आग से गरीब किसान की 8 बकरियों की दर्दनाक मौत हो गई। आग से किसान की 4 बकरियां झुलस गईं तथा झोंपड़ियों में रखे खाने-पीने के सामान के साथ ही सभी सामान जल गया। आग को आस-पास के किसानों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेत व पानी डाल कर काबू किया, लेकिन तब तक गरीब किसान का सबकुछ जलकर खाक हो गया।
लाठी इलाके के केरालिया गांव के पास स्थित माधव सिंह भाटी के नलकूप पर किशोर पुत्र धारुराम बावरी जिला नागौर खेती का काम करता है। नलकूप के पास ही उसकी दो झोंपड़िया बनी हैं। सोमवार सवेरे जब वो खेती के काम में लगा हुआ था उस दौरान बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ। शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। झोंपड़ियों ने तेजी से आग को पकड़ लिया तथा दोनों ही तेज लपटों के साथ जलने लगी। आग की लपटों को देखकर परिवार के लोग चिल्लाने लगे। चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ौसी किसान दौड़कर पहुंचे। उन्होंने परिवार वालों की सहायता से नलकूप को चालू कर आग पर पानी व रेत डालकर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया। लेकिन तब तक झोपड़ी में बंधी हुई 8 बकरियों की जलने से दर्दनाक मौत हो गई वहीं 4 बकरियां गंभीर रूप से झुलस गईं। झोपड़ियों में रखी मूंगफली की 10 बोरी, राशन सामग्री, कपड़ा खाद्य सामग्री सहित अन्य घरेलू सामान जलकर खाक हो गए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.