मांग की:रेत ने किया रास्ता जाम, आवागमन हुआ बाधित

रामगढ़2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

रामगढ़ के नहरी क्षेत्र में पिछले दिनों चली धूल भरी आंधियों ने कई रास्तों को जाम कर दिया है। नहरी क्षेत्र के 2 पीटीएम चौराहे से सादा नहर की 100 आरडी तक बनी सड़क पर कई स्थानों पर रेत के टीले जमा हो गए है। सड़क पर रेत जमने से मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा।

जिम्मेदारों की अनदेखी व उदासीनता के चलते कई बार किसानों ने अपने स्तर पर ट्रेक्टरों के माध्यम से रेत हटाकर रास्तों को खोला, लेकिन बढ़ती डीजल की कीमतों के कारण गरीब किसान अब हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है। नवयुवक मंडल खींया के अध्यक्ष धाराराम पंवार ने कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित कर 2 पीटीएम चौराहा से सादा नहर की 100 आरडी के बीच सड़क मार्ग पर जमी रेत हटाकर वाहन चालकों व किसानों आदि को राहत दिलाने की मांग की है।