निर्देश दिए:शहर में नगर परिषद द्वारा विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की गई

जैसलमेर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

शहर में नगर परिषद द्वारा विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की गई। इसके तहत बुधवार को वार्ड नंबर 19 में विशेष सफाई अभियान चलाकर साफ सफाई की गई। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला द्वारा शहर में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया था। इसके बाद उन्होंने आयुक्त को विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए।

बुधवार को वार्ड नंबर 19 व किला पार्किंग रिंग रोड पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने मौके पर पहुंचकर सफाई कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर, वार्ड नंबर 19 पार्षद प्रतिनिधि जहूर आलम, पूर्व पार्षद मेघराजसिंह मौजूद रहे। नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था को देखते हुए सभी वार्डों, मुख्य मार्गों व कच्ची बस्तियों में 14 जुलाई से 5 अगस्त तक 22 दिनों का विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा व सफाई कार्य करवाया जाएगा। इस दौरान विशेष सफाई अभियान प्रभारी एईएन रेशुसिंह भी मौजूद रही।