जैसलमेर के मोहनगढ़ इलाके के नहरी बेल्ट के किसानों को सिंचाई का पानी नहीं मिल पा रहा है। हाल ही में हुए किसान आंदोलन के बाद नहरी विभागों के अधिकारियों के आश्वासन के बावजूद जीटीडी के टेल पर व वहां से निकलने वाले डीडब्ल्यूए माईनर में पानी नहीं पहुंचा है। पानी नहीं मिल पाने से किसान खासे चिंतित है। किसान नेता साभान खान ने बताया कि इन दिनों रबी की फसलें खेतों में खड़ी है। इन फसलों को अब पानी की आवश्यकता है। जीटीडी नहर की टेल, डीडब्ल्यूए माईनर, कालू वाला माईनर के टेल तक पानी नहीं पहुंचा है। माईनर व वितरिकाएं पूरी तरह से सूखी पड़ी है। स्थानीय किसानों का कहना था कि दारूवाला माईनर की 14 आरडी तक नहर विभाग के अधिकारी आए थे। वहां से वापस चले गए। आगे की नहरों को देखा तक नहीं किसानों ने जिला प्रशासन से सिंचाई पानी टेल तक पहुंचाने की मांग की है।
आश्वासन के बावजूद भी नहीं मिला पानी
किसान नेता साबान खान ने बताया कि किसानों द्वारा जीटीडी नहर व अन्य नहरों में पूरा सिंचाई देने को लेकर इंदिरा गांधी नहर की 1365 आरडी पर धरना प्रदर्शन किया गया था। तब नहर विभाग के अधिकारियों ने किसानों के साथ वार्ता कर जीटीडी नहर में हाथों पानी भी छोड़ दिया था। उसके बावजूद जीटीडी के टेल पर व वहां से निकलने वाले डीडब्ल्यूए माईनर में पानी नहीं पहुंचा है। इसको लेकर किसान काफी चिंतित व परेशान है। उन्होने कहा कि नहर विभाग के आश्वासन पर ही किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन स्थगित किया गया था। उसके बावजूद अभी तक किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है। अगर समय रहते किसानों को पानी नहीं मिला तो हमें दुबारा से आंदोलन करना पड़ेगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.