पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
करीब 100 दिन तक शांत रहा काेराेना अप्रैल के साथ ही फिर से भड़क गया। महज आठ दिनों में कोरोना ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि एक्टिव केस का आंकड़ा 109 तक पहुंच गया। जबकि 31 मार्च तक यह आंकड़ा 36 तक था यानि तीन गुणा एक्टिव केस बढ़े है। गुरुवार को भी बाड़मेर जिले में 12 कोरोना रोगी आए है। ऐसे में अब जिले में कोरोना रोगियों का आंकड़ा 5699 तक पहुंच गया है। जबकि अब तक 129848 लोगों के सैंपल लिए है।
कोरोना की बढ़ती रफ्तार को लेकर सरकारें चिंतित है और दवाई के साथ कड़ाई को लेकर सख्ती दिखा रही है। फिलहाल 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीके लगाने का अभियान तेजी से चल रहा है। जिले में 200 साइट पर टीकाकरण किया जा रहा है। अब तक 3.13 लाख लोग कोरोना टीके पहली खुराक ले चुके हैं। 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले 40 प्रतिशत बुजुर्गों को टीका लग चुका है, जबकि 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले 15 प्रतिशत टीका लगा चुके है।
सीएमएचओ डॉ. बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि गुरुवार को 981 सैंपल लिए गए। इसमें 12 संक्रमित और 969 निगेटिव आए है। एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 109 हो गया है। बालोतरा शहर में 6, बाड़मेर शहर, सिवाना, बायतु, शिवकर, मीठड़ा, भादरेश में एक-एक कोरोना रोगी मिला है। जिला अस्पताल में कोविड मरीजों को भर्ती करने के लिए वार्ड में बैड फिर से रिजर्व किए जा रहे हैं। कोविड केयर सेंटर को लेकर प्रशासन फिर से व्यवस्था कर रहा है।
कोरोना की दूसरी लहर में आमजन को सतर्क रहना जरूरी है। रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू की पालना को लेकर गुरुवार शाम को प्रशासन की अलग-अलग टीमों ने शहर के प्रमुख मार्गों पर जांच की। इस दौरान दुकानें बंद करवाई और चालान भी काटे। इसके अलावा मास्क नहीं पहनने और लापरवाह लोगों से जुर्माना भी वसूला गया।
जिले में 60 साल के बुजुर्गों का 40 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ
गुरुवार को 172 साइट पर 21525 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया। सीएमएचओ डॉ. बीएल विश्नोई ने बताया कि 60 साल से ऊपर के 4582 बुजुर्गों को, 45 से 60 साल तक के 15610 लोगों, 1 हेल्थ केयर वर्कर एवं 20 फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 रोधी टीके की प्रथम खुराक लगाईं गई। इसी तरह दूसरी खुराक 60 साल से ऊपर के 1077 बुजुर्गों को, 45 से 60 साल तक के 154 लोगों, 43 हेल्थ केयर वर्कर एवं 38 फ्रंट लाइन वर्कर को लगाई गई। गुरुवार को सर्वाधिक 410 टीके चौखला में लगे। बाड़मेर जिले में अब तक कुल 3.22 लाख लोगों को टीके लगे है।
अप्रैल के 8 दिनों में 1.54 लाख टीके लगे
पॉजिटिव- आप अपने काम को नया रूप देने के लिए ज्यादा रचनात्मक तरीके अपनाएंगे। इस समय शारीरिक रूप से भी स्वयं को बिल्कुल तंदुरुस्त महसूस करेंगे। अपने प्रियजनों की मुश्किल समय में उनकी मदद करना आपको सुखकर...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.