पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर प्रांत की नवगठित कार्यकारिणी में बाड़मेर जिला संयोजक भोमसिंह सुंदरा प्रदेश सहमंत्री, छात्रा सहप्रमुख भारती माहेश्वरी ,प्रांत कार्यकारिणी सदस्य जगदीश बाना,सीमा जांगिड़ को मनोनीत किया गया। पदाधिकारियों के बाड़मेर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन स्वागत किया। एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री भोमसिंह सुंदरा ने आभार जताते हुए कहा कि आप सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतर कर संगठन को मजबूती देंगे तथा छात्र हितों के बीच रहकर छात्र हितों की लड़ाई को लड़ेंगे। जिला सहसंयोजक मनोहर बारहठ भादरेस ने बताया कि लंबे समय के बाद बाड़मेर को प्रदेश सहमंत्री की जिम्मेदारी मिली है खुशी की बात है नगरमंत्री खिलेश शर्मा,तनसिंह महाबार,केडी चारण,लक्ष्य कटारिया,सुरेंद्र राजपुरोहीत, विक्रम चंदेल, मनोहर गोदारा सुखदेव सोनी,विजय शर्मा,चुतरसिंह चेतरोड़ी, सवाईसिंह सुंदरा,नेपालसिंह चौहान,अरविंद सारदा, प्रशांत खिंची,दीपक चावला,अभिषेक गौड़,अनिल सारस्वत, नरपत पोटलिया,धर्मपाल, सरूपी सुथार,पूजा,गीतू चौधरी आदि मौजूद रहे।
पॉजिटिव- आप प्रत्येक कार्य को उचित तथा सुचारु रूप से करने में सक्षम रहेंगे। सिर्फ कोई भी कार्य करने से पहले उसकी रूपरेखा अवश्य बना लें। आपके इन गुणों की वजह से आज आपको कोई विशेष उपलब्धि भी हासिल होगी।...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.