आवेदन आमंत्रित:किसान छात्रावास में विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हुई

बाड़मेर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

किसान छात्रावास छात्र तथा छात्रा के लिए कक्षा 11 व 12 के नियमित सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत सभी संकायों के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, इनका चयन मेरिट आधारित किया जाएगा। श्री किसान बोर्डिंग हाउस संस्थान के अध्यक्ष बलवंत सिंह चौधरी ने बताया कि प्रतिभाओं को निखारने के लिए समय-समय पर निशुल्क कक्षाओं का आयोजन किया जाता हैं। ग्रामीण विद्यार्थियों में सृजनात्मक क्षमता का विकास किया जाता हैं।

किसान कन्या छात्रावास में काॅलेज की नियमित छात्राएं प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष तथा तृतीय वर्ष की सभी संकायों की छात्राएं आवेदन कर सकती हैं। इन छात्राओं के लिए छात्रावास परिसर में कम्प्यूटर प्रतियोगी परीक्षा के अध्ययन की व्यवस्था की गई हैं। प्रवेश के समय अभिभावक का साथ उपस्थित होना अनिवार्य हैं। आवेदन भरकर सम्पूर्ण कागजात सहित किसान छात्रावास के मुख्य कार्यालय में 31 जुलाई तक जमा करवा सकते हैं।

खबरें और भी हैं...