बाड़मेर में जिले में कोरोना पॉजिटिव केस 1-2 आने के कारण जिला कोरोना मुक्त नहीं हो पा रहा है। बाड़मेर में अगस्त में अब तक 4 कोरोना पॅाजिटिव केस आए हैं। अब तक 2 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव हैं जबकि जुलाई तक 5 एक्टिव केस थे। इक्का-दुक्का केस आने के कारण जिला कोरोना मुक्त नहीं हो पा रहा है। हालांकिराहत की बात यह है कि जिले में बीते एक सप्ताह में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है। बीते सप्ताह में 1230 कोराना सैंपल लिए गए है। इसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
जुलाई तक कुल पॉजिटिव केस की संख्या 15996 थी अब 20 अगस्त तक पॉजिटिव केस 4 बढ़कर 16000 हुई है। सीएमएचओ डॉ बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि शुक्रवार को 172 संदिग्धों के आरटीपीसीआर सैंपल लिए गए। सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एक्टिव केस 2 हैं। दोनों मरीज बाड़मेर अस्पताल में भर्ती हैं। दो संदिग्ध एचआरसीटी मरीज भी अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल में कोरोना पॉजिटव व संदिग्ध 4 मरीज भर्ती हैं।
अगस्त माह में लिए सैंपल
अगस्त माह के 20 दिनों में 4794 कोरोना सैंपल लिए गए थे। इन कोरोना सैंपलों में से 4 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। शुक्रवार को 2 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव है। अब तक 269698 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गये इसमें से 16 हजार कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। अब तक कुल 246 लोगों की मौत हो चुकी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.