सूचना एवं रोजगार अभियान के तहत मंजरी फाउंडेशन की ओर से जिला मुख्यालय पर शुक्रवार ब्लॉक संदर्भ व्यक्ति आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। महिला संगठन बाड़मेर अध्यक्ष अनिता सोनी ने बताया कि जिले के सात ब्लॉक सेड़वा, धनाऊ, धोरीमन्ना, फागलिया, सिणधरी, पायल कला, आडेल के 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इन्हें 30 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कार्यक्रम के अंतर्गत महानरेगा मेटो की क्षमता वर्धन, सामाजिक अंकेक्षण के बारे में चर्चा की गई। एडवोकेट नवलकिशोर लीलावत ने महिला अपराध अधिनियम, जिला विधिक सहायता केंद्र, महिला हेल्प लाइन की जानकारी दी। एसआर अभियान जिला मास्टर ट्रेनर धर्मवीर सिंह अलवर ने कहा कि एक सक्षम ट्रेनर कैसे बना जा सकता हैं तथा सक्षम ट्रेनर बनने के लिए किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
जिला मास्टर ट्रेनर यशवंत सोनी ने प्रशिक्षण के दौरान एक प्रशिक्षक की क्या भूमिकाएं व जिम्मेदारी होनी चाहिए के बारे में बताया गया। विधिक सेवा की जानकारी के लिए पुस्तकें भेंट की गई। इस दौरान धीरज जांगिड़, प्रेमसिंह गोदारा, भुवनेश राव, हेमंत, रहमान खान, संगीता सहित प्रतिभागी मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.