बाड़मेर में रविवार रात को बारात लेकर जा रही एक एसयूवी दूसरी एसयूवी से भिड़ गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं 13 घायल हो गए हैं। घायलों में 11 लोग दूल्हे के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
दरअसल, बाड़मेर के गुड़ामालानी कस्बे से बारात बिशाला गांव की तरफ जा रही थी। इस दौरान बारातियों की बोलेरो और एसयूवी के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इसमें 4 घायलों को जोधपुर व अन्य जगह रेफर कर दिया गया है। वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों से मिले और स्वास्थ्य की जानकारी पीएमओ से ली। घायलों में दूल्हे के पिता भी हैं। दूल्हा समेत कुछ घर के सदस्यों को इस बीच शादी के लिए रवाना कर दिया गया।
शवों को मोर्चरी में रखवाया
सदर थाना एसआई जाकिर अली ने बताया कि रविवार रात को यह एक्सीडेंट हुआ। भिड़ंत इतनी तेज थी कि एसयूवी और बोलेरो गाड़ियों के पुरजे बिखर गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टरों ने रतनपुरा गांव निवासी भारथाराम (70) और लूणवा जागीर निवासी चैनाराम (60) को मृत घोषित कर दिया। दोनों मृतक बोलेरो में सवार थे। मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। बोलेरो में सवार 11 और एसयूवी में सवार 2 लोग घायल हो गए।
यह हुए घायल
पुलिस के अनुसार भीषण सड़क हादसे में गुड़ामालानी लूणवा जागीर निवासी बांकाराम (60) पुत्र देरामाराम रबारी, सुजानाराम (30) पुत्र वगताराम, मांगाराम (50) पुत्र नींबाराम, करनाराम (60) पुत्र धर्माराम रबारी, कृष्णकुमार (23) पुत्र हीराराम, मांगाराम (55) पुत्र लिछमणाराम, भगवानाराम (60) पुत्र लिछमणाराम, पेमाराम (70) पुत्र नारणाराम विश्नोई, भगवानाराम (50) पुत्र कोजाराम, चंपाराम (14) पुत्र बालाराम कुल 11 लोग बोलेरो में सवार थे। वहीं एसयूवी में सवार चौहटन खारावाला डेर गांव निवासी हनुमानराम (55) पुत्र रेखाराम और नांद निवासी मूलाराम (22) पुत्र भैराराम घायल हो गए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.