हिंदू नव वर्ष स्वागत के लिए हिंदू नव वर्ष महोत्सव स्वागत समिति की ओर से मंगलवार सेवा सदन में सभी पार्षदों एवं प्रबुद्धजनों की बैठक आयोजित हुई। 20 से 22 मार्च तक आयाेजित हाेने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए नगर सजावट के लिए विभिन्न संगठनों की जिम्मेदारी तय की गई। नववर्ष महोत्सव स्वागत समिति अध्यक्ष अमृतलाल जैन, सचिव पृथ्वी चांडक ने बैठक को संबोधित करते हुए समस्त हिंदू समाज को संगठित होकर नववर्ष का स्वागत करने का आह्वान किया।
22 मार्च को आयोजित वाहन रैली में युवाओं, मातृ शक्ति को अधिकतम संख्या में जोड़ने की बात कही। सह जिला संघचालक मनोहरलाल बंसल ने हिंदू नव वर्ष की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस समय प्रकृति में परिवर्तन होता है। सूर्य का प्रकाश ज्यादा मात्रा में पृथ्वी पर पड़ता है तथा जीवन में नव ऊर्जा का संचार होता है। हिंदू जीवन पद्धति में सभी त्याेहार, व्यवहार हिन्दू वर्ष की काल गणना के अनुसार होते हैं।
जिला प्रचारक तरुण कुमार ने सुप्त समाज को जागृत करने व युवाओं में जोश भरने के लिए इस प्रकार के आयोजन करने पर बल दिया।
नववर्ष की पूर्व संध्या पर विवेकानंद चौराहा से गांधी चौक तक मशाल रैली निकाली जाएगी। इस दाैरान मेघराज गढ़वी, देवीलाल कुमावत, लक्ष्मण जीनगर, सुनील सिंघवी, नरपत धारा, चंपालाल जीनगर, खेतपुरी, कैलाश आचार्य, बांकाराम चौधरी, सुरेश मोदी, किशोर भार्गव, हरीश सोनी, भोमसिंह सुंदरा, भरत दवे, समुंदर सिंह फोगेरा, कालू जांगिड़, प्रदीप शर्मा, दुर्गेश सोनी, स्वरूप भाटी, ओमप्रकाश जाटोल, प्रकाश चंद्र, राकेश फुलवारिया सहित लाेग माैजूद रहे। अंत में समिति उपाध्यक्ष प्रियंका चौधरी ने आभार जताते हुए कहा कि सबको मिलकर नव भारत के अमृत काल के संकल्प को भी पूर्ण करना है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.