एपीओ प्रिंसिपल को भेजा बीकानेर, टीचर्स को लगाया डेपुटेशन पर:चार दिन से चल रहा गतिरोध समाप्त, स्टूडेंट्स का धरना समाप्त

बाड़मेर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
चार दिन से चला गतिरोध सोमवार रात को समाप्त हुआ। जिला प्रशासन व एसडीएम और पुलिस के समझाने के बाद स्टूडेंट्स मानें। - Dainik Bhaskar
चार दिन से चला गतिरोध सोमवार रात को समाप्त हुआ। जिला प्रशासन व एसडीएम और पुलिस के समझाने के बाद स्टूडेंट्स मानें।

बाड़मेर जिले के समदडी हायर सेकेंडरी स्कूल के लेडी टीचर्स, प्रिंसिपल और स्टूडेंट्स के बीच चार दिन से चल रहे विवाद आखिरकार थम गया है। स्कूल के आगे चार दिन चल रहा स्टूडेंट्स का धरना लेडी टीचर्स को डेपुटेशन पर अन्य स्कूल लगाने और प्रिंसिपल को रिलीव कर बीकानेर भेजने के बाद सहमति बन गई और धरना समाप्त होने के बाद विवाद भी थम गया। प्रिंसिपल को एपीओ करने के बाद रिलीव नहीं होने पर अड़े रहे। जिला शिक्षा अधिकारी और एसडीएम सहित अधिकारियों के दबाव के बाद प्रिंसिपल रिलीव हुआ।

एपीओ होने के बाद प्रिंसिपल रिलीव नहीं होने पर अड़ा, काफी मशक्कत और जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के दबाव माना प्रिंसिपल, हुआ कार्यमुक्त।
एपीओ होने के बाद प्रिंसिपल रिलीव नहीं होने पर अड़ा, काफी मशक्कत और जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के दबाव माना प्रिंसिपल, हुआ कार्यमुक्त।

दरअसल, हायर सेकेंडरी स्कूल समदड़ी के प्रिंसिपल को लेडी टीचर्स की शिकायत के बाद एपीओ कर दिया। इसके बाद से स्कूल के स्टूडेंट्स प्रिंसिपल के पक्ष में उतर कर एपीओ आदेश निरस्त करने की मांग पर अड़ गए। स्कूल के बाहर टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए। स्टूडेंट्स ठंड में एक रात टेंट में भी निकाली। सोमवार को दिन भर चले विरोध प्रदर्शन के बाद देर शाम सिवाना एसडीएम दिनेश विश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी तनुराम राठौड़, बालोतरा डीएसपी नीरज शर्मा स्कूल पहुंचे। बच्चों से वार्ता कर समझाने का प्रयास किया। लेकिन बच्चे अपनी मांगों पर अड़े रहे। प्रशासन ने लेडी टीचर्स का डेपुटेशन दूसरी स्कूल में करने पर स्टूडेंट्स माने। वहीं एपीओ प्रिंसिपल को मुख्यालय बीकानेर के लिए रवाना कर स्टूडेट्स के विरोध पद दोनो लेडी टीचर्स को अन्य स्कूल में डेपुटेशन पर लगाया। इस दौरान बातचीत को रिकॉर्ड करने से नाराज एसडीएम ने युवक का मोबाइल छीनकर फेंकते हुए वहां से बाहर निकाल दिया। वार्ता के बाद सभी मांगों पर सहमति के बाद धरना समाप्त किया गया।

डीएसपी नीरज शर्मा ने स्टूडेंट्स को समझाया और स्टूडेंट्स लेडी टीचर्स के डेपुटेशन के बाद माने और धरना समाप्त किया।
डीएसपी नीरज शर्मा ने स्टूडेंट्स को समझाया और स्टूडेंट्स लेडी टीचर्स के डेपुटेशन के बाद माने और धरना समाप्त किया।

डीएसपी बालोतरा ने की बच्चों को समझाया, धरना हुआ समाप्त

बीते दिनों जिला मुख्यालाय पर लेडी टीचर्स ने प्रभारी मंत्री के सामने प्रिंसिपल की शिकायत की थी। इसमें आरोप लगाए कि प्रिंसिपल अभद्र व मर्यादित भाषा का प्रयोग करता है। इसके बाद प्रिंसिपल को एपीओ करने के बाद भी रिलींव नही हो रहे थे। सोमवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तनुराम राठौड़ व एसडीएम दिनेश विश्नोई, बालोतरा डीएसपी नीरज शर्मा मौके पर पहुंचे। एपीओ प्रिंसिपल को स्कूल से बीकानेर भेजा गया। डीएसपी नीरज शर्मा ने स्टूडेंट्स से समझाने के दौरान स्टूडेट्स ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि जिन टीचरों ने प्रिंसिपल के खिलाफ निराधार आरोप लगाए उनको भी एपीओ किया जाए।

एसडीएम बोले- बच्चों की शिकायत पर लेडी टीचर्स का डेपुटेशन अन्य स्कूल में किया

एसडीएम दिनेश विश्नोई के मुताबिक रविवार की सर्द रात भी बच्चों ने टेंट में ही गुजारी। बच्चे अपने जिद्द पर अड़े रहे। सोमवार को सुबह बच्चों ने सुभाषचंद्र बोस की जयंती भी धरना स्थल पर ही मनाई। टीचर्स की शिकायत के बाद प्रशासनिक कारणों से प्रिंसिपल श्रवण कुमार जागिड़ को एपीओ के आदेश के बाद जो माहौल खराब हुआ था, वह ठीक हो गया है। बच्चों का आरोप था कि लेडी टीचर्स पढ़ाई नहीं कराती है। इस पर दो लेडी टीचर्स को डेपुटेशन अन्य स्कूल में कर दिया है। इसके बाद धरना समाप्त किया गया।

शिक्षा अधिकारी बोले- वरिष्ठ प्रिंसिपल को दिया चार्ज

जिला शिक्षा अधिकारी तनुराम राठौड़ के मुताबिक जिला प्रशासन एवं उपखंड प्रशासन ने बच्चों को विश्वास में लेकर एपीओ के बावजूद चार्ज नहीं देने पर अड़े हुए थे, जिन्हे कार्य मुक्त करते हुए प्रिंसिपल श्रवण जागिड़ को बीकानेर भेज दिया था। साथी वरिष्ठ को प्रिंसिपल का चार्ज दिया गया है।

इनपुट : सुनील दवे