राज्य सरकार की बजट घोषणा में कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली के आदेशों के बाद भी विद्युत विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए योजना लागू नहीं करने से आक्रोशित कर्मचारियों द्वारा गुरुवार को राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेश व्यापी आह्वान पर जिला कलेक्टर बाड़मेर को मुख्यमंत्री के नाम एवं अधीक्षण अभियंता बाड़मेर को डिस्कॉम्स अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपे गए।
यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष रमेश पंवार ने बताया कि राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को प्रदेश प्रवक्ता गणपत प्रजापत के नेतृत्व में बिजली कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे। बाड़मेर शहर द्वितीय, बाड़मेर ग्रामीण, चौहटन, सेड़वा व फागलिया, धोरीमन्ना, बायतु, भियाड़, शिव सहित अन्य उपखण्ड कार्यालयों के कर्मचारी मौजूद रहे। ज्ञापन में इसमें बिजली निगमों में पुरानी पेंशन बहाल करने समेत दस सूत्री मांगे रखी गई। साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर 1 जून को बिजली कर्मचारी जयपुर महाअधिवेशन में भाग लेंगे। इसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।
ज्ञापन के दौरान पूनाराम वाघेला, नवीन मीणा, गणपत प्रजापत, रमेश पंवार, राजेन्द्र चौधरी, लिखमाराम हुड्डा, बाबूलाल सैन, राजेन्द्र गुर्जर, कोषाध्यक्ष चुन्नीलाल, सूरज कुमार, अंकुर वर्मा, ठाकराराम प्रजापत, अशोक शर्मा, विजय चौहान, विनोद कुमार, अचलाराम, राजेन्द्र गुर्जर, जसवंतसिंह, अरविंद कुमार, वीपी सिंह, लक्ष्मीनारायण, ओमप्रकाश, इन्द्रजीत, ताजाराम, सुमित कुमार, डूंगर सारण, बाबूलाल सैन, पदमसिंह, मूलाराम, जेठूसिंह, शंभूसिंह, रिंकू मीणा, बबूल मीणा, कन्हैयालाल, भियाड़ से जसराम मूंढ सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.