पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जिला बास्केटबॉल संघ बाड़मेर की ओर से प्रथम गजेन्द्रसिंह मेमोरियल बास्केटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन रावत त्रिभुवनसिंह के मुख्य आतिथ्यि, पूर्व एएसपी खीमसिंह भाटी की अध्यक्षता एवं आजादसिंह राठौड़ के विशिष्ट आतिथ्य में स्थानीय महात्मा गांधी उमावि, स्टेशन रोड में शुरू किया गया। जिला बास्केटबॉल संघ बाड़मेर के अध्यक्ष जगदीशसिंह चाैहान ने बताया कि सर्वप्रथम अतिथियों ने गजेंद्रसिंह के फोटो पर माला एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव गेमरसिंह ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि उक्त प्रतियोगिता में जिला स्तर की चार टीमें भाग ले रही है, प्रतियोगिता लीग कम नाॅक आउट आयोजित होगी एवं प्रतियोगिता का फाइनल एवं पुरुस्कार वितरण समारोह 30 जनवरी को शाम 7 बजे आयोजित होगा।
प्रतियोगिता में पहले दिन उद्घाटन मैच का निर्णय 01 अंक से हुआ, जिसमें गजेन्द्रसिंह यूथ क्लब ने शहीद उगमसिंह क्लब को 42-41 से पराजित किया, जिसमें विजेता टीम की तरफ से जसनप्रीतसिंह 22 अंकों एवं पराजित टीम की तरफ से दिलीपसिंह ने 28 अंकों का योगदान दिया। द्वितीय मैच मल्लिनाथ क्लब एवं हिन्दुसिंह स्पोर्ट्स क्लब के मध्य आयोजित हुआ। जिसमें हिन्दुसिंह क्लब ने 54-52 से मल्लिनाथ क्लब को पराजित किया। विजेता टीम की तरफ से कमल ने 22 एवं पराजित टीम की तरफ से दिलीप सोढ़ा ने 25 अंकों का योगदान किया।
प्रतियोगिता में दूसरे दिन प्रथम मैच गजेन्द्रसिंह यूथ क्लब एवं हिन्दुसिंह स्पोर्ट्स क्लब के मध्य हुआ, जिसमे हिन्दुसिंह स्पोर्ट्स क्लब 73-58 से विजय हुआ एवं द्वितीय मैच शहीद उगमसिंह क्लब एवं मल्लिनाथ क्लब के मध्य खेला गया, जिसमें शहीद उगमसिंह क्लब 50-57 से विजेता रहा।
पॉजिटिव- कुछ रचनात्मक तथा सामाजिक कार्यों में आपका अधिकतर समय व्यतीत होगा। मीडिया तथा संपर्क सूत्रों संबंधी गतिविधियों में अपना विशेष ध्यान केंद्रित रखें, आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती हैं। अनुभव...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.