फिल्मी अंदाज में बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए 5-6 बदमाशों ने युवती से प्रेम प्रसंग के चलते युवक को किडनैप कर लिया। करीब डेढ़ घंटे तक युवक के साथ हॉकी व डंडो से मारपीट की गई। युवक बोलता रहा- मैं किसी युवती को नहीं जानता। किडनैप करने वालों ने युवक के पिता के नाम व मोबाइल नंबरों को क्रॉस चैक किया। तब पता चला कि जिसे किडनैप किया वो दूसरा युवक है। फिर बदमाश युवक को छोड़कर भाग गए। घटना बाड़मेर शहर के इंद्रा कॉलोनी मोहल्ले सोमवार रात की है।
किडनैप की सूचना मिलने पर पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी करवाई। पुलिस अलग-अलग टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश कर रही है। युवक का हॉस्पिटल में इलाज करवाने के साथ मेडिकल भी करवाया गया। वही, युवक के बयान भी दर्ज किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, विक्रमसिंह (22) पुत्र धीरसिंह निवासी बंधड़ा गडरारोड हाल इंद्रा कॉलोनी शहर के घर से बाजार की तरफ शाम को करीब 6:45 बजे जा रहा था। सामने से आ रही बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी से बदमाश उतरकर आए। नाम पूछा और जबरदस्ती किडनैप कर ले गए। इसके बाद हॉकी व लाठियों से मारपीट करते रहे। करीब डेढ़ घंटे बाद विक्रमसिंह को महाबार सर्किल पर छोड़ कर आरोपी फरार हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच विक्रमसिंह को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल लेकर आए। वहां इलाज चल रहा है।
पीड़ित बोल- युवती अफेयर के संदेह पर अपहरण किया
विक्रमसिंह ने बताया- वह घर से बाहर निकला था। अचानक एक बोलेरो कैपर रूकी और उसमें से उतरे 5-6 लोगों ने नाम पूछकर उसका किडनैप कर लिया। लगातार एक युवती से अफेयर होने को लेकर पूछते रहे थे। उसने कहा कि मैं किसी लड़की को नहीं जानता हूं। इसके बाद बदमाशों ने किडनैप किए युवक से नाम पूछा तो बताया कि वह विक्रमसिंह पुत्र धीरसिंह है। इस पर बदमाशों ने मोबाइल नंबरों को भी क्रॉस चैक करके उसे महाबार रोड पर छोड़ दिया। उन्होंने किसी दूसरे को उठा लिया है।
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
डीएसपी आनंदसिंह राजपुरोहित के मुताबिक युवक के किडनैप की सूचना मिलते ही पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई। अलग-अलग टीमें बनाकर युवक की तलाश की गई। दबाव के चलते महाबार रोड पर छोड़ दिया। अब उन बदमाशों की तलाश की जा रही है। विक्रमसिह से पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। पीड़ित का डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मेडिकल करवाने के साथ-साथ इलाज भी करवाया जा रहा है। संदिग्ध व्यक्तियों का सुराग लगा है उनकी तलाश की जा रही है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.