• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Barmer
  • Minister Kailash Choudhary International Border Bsf Diwali Celebrate, Said We Are Celebrating Diwali At Home Because Of The Soldiers

मोदी के मंत्री ने इंडो-पाक बॉर्डर पर मनाई दीवाली:मंत्री कैलाश चौधरी बोले- जवानों की वजह से घर पर दीवाली मना रहे है

बाड़मेर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
इंटरनेशनल बॉर्डर पर पटाखे फोड़कर मनाई दीवाली। - Dainik Bhaskar
इंटरनेशनल बॉर्डर पर पटाखे फोड़कर मनाई दीवाली।

केंद्रीय कृषि एंव राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने इंडो-पाक इंटरनेशनल बॉर्डर पर जवानों के साथ फटाखे फोड़कर, मुंह मिठा करवाकर दीवाली मनाई। इस दौरान बीएसएफ के डीआईजी, कमांडेंट भी मौजूद रहे है। मंत्री ने कहा कि सेना का जवान हर मौसम व परिस्थिति में देश की रक्षा करने में लगा रहता है, इनके साथ दीवाली सेलिब्रेट करना हम सब के लिए गर्व की बात है। पीएम नरेंद्र मोदी पीएम बनने के बाद हर साल देश के जवानों के साथ दीवाली मनाते है। आज भी पीएम चाइना बॉर्डर पर जवानों के दीवाली मना रहे है। इससे जवानों का आत्मबल बढ़ता है।

बीएसएफ जवानों को मुंह मिठा करवाकर दी दीवाली की बधाई।
बीएसएफ जवानों को मुंह मिठा करवाकर दी दीवाली की बधाई।

दरअसल, कोरोनाकाल के बाद दीवाली पर्व बड़े ही धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। सोमवार को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश सहित भाजपा विधायक व पदाधिकारी मुनाबाव बॉर्डर पर पहुंचे। बीएसएफ की 13वीं वाहिनी के जवानों के साथ दीवाली मनाई। मंत्री के साथ बीएसएफ डीआईजी प्रितपालसिंह भट्‌टी व 13वी बटालियन कमांडेंट मौजूद रहे। मंत्री ने बीएसएफ जवानों के साथ पटाखे फोडे। वहीं, मंत्री ने जवानों के मिठाई खिलाई। जवानों व बीजेपी कार्यकर्ता ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दीवाली का पर्व मनाया। वहीं एक-दूसरे को बधाई भी दी गई।

केंद्रीय मंत्री के साथ बीएसएफ डीआईजी, कमांडेंट व बीजेपी कार्यकर्ता रहे मौजूद।
केंद्रीय मंत्री के साथ बीएसएफ डीआईजी, कमांडेंट व बीजेपी कार्यकर्ता रहे मौजूद।

मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि देश का जवान पड़ोसी देश में घुसकर दुश्मन को मार गिराने का जज्बा रखते है। आज भारत हर दृष्टि से सक्षम है। बॉर्डर की सीमाएं देश के जवानों की वजह से सुरक्षित है। दुश्मन देश अगर अपनी हरकतों से बाज नहीं आते है तो हमारे जवान सर्जिकल व एयर स्ट्राइक कर दुश्मनों के मुंह तोड़ जवाब दे सकते है। दीवाली पर्व सभी लोग अपने-अपने घरों में दीवाली मनाते है लेकिन जवान बॉर्डर पर देश की सुरक्षा में तैनात रहते है।

बीजेपी कार्यकर्ता भी रहे मौजूद

बॉर्डर पर जवानों के साथ सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, पूर्व विधायक हरिसिंह सोढ़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, महामंत्री बालाराम मूंढ, जिला परिषद सदस्य रूपसिंह, दिलीप पालीवाल, खंगारसिंह सोढ़ा, प्रधान रूपाराम सारण, भजन गायक प्रकाश माली सहित बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे।