बाड़मेर जिले की पंचायत समिति सिवाना की ग्राम पंचायत बेरीनाडी में 13 लाख रुपए के गबन का जांच रिपोर्ट में खुलासा होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। ग्राम पंचायत बेरीनाडी में तत्कालीन कार्यकारी एजेंसी ने पाइप लाइन बिछाने समेत अन्य कार्यों में गंभीर अनियमितताएं बरती है।
इसका सिवाना पंचायत समिति विकास अधिकारी की जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। विकास अधिकारी की जांच रिपोर्ट में 13 लाख रुपए तत्कालीन ग्राम सेवक व पूर्व सरपंच से वसूली करने की रिपोर्ट जिला परिषद को भेज दी। जांच रिपोर्ट छह माह पहले पूर्ण होने के बावजूद कोई वसूली नहीं हो पाई है। सिवाना पंचायत समिति बेरीनाडी ग्राम पंचायत के पूर्व कार्यकाल 2015 से 2019 के बीच पूर्व सरपंच व तत्कालीन ग्राम सेवक की ओर से विकास कार्यों में फर्जीवाड़ा करने की शिकायत सामने आई। जिसके लिए सीईओ जिला परिषद ने जांच कमेटी गठन कर विभिन्न कार्यों की जांच करवाई।
जांच में सामने आया कि पूर्व सरपंच व तत्कालीन ग्राम सेवक की मिलीभगत से कार्यकारी एजेंसी को बिना काम किए लाखों रुपए का भुगतान कर दिया गया। जांच रिपोर्ट में 13 लाख 28 हजार 219 रुपए की वसूली निकाली गई।
पानी की पाइप लाइन बिछाई ही नहीं, फिर भी उठा लिए नौ लाख रुपए
वर्तमान सरपंच की शिकायत पर जांच कमेटी गठित की गई। जिसकी सम्पूर्ण जांच कर जिला परिषद भेज दी गई। कुछ काम मौके पर नहीं मिले थे। जांच रिपोर्ट पूर्ण कर मार्गदर्शन के लिए फाइल जिला परिषद भेजी हुई है। -हनुमानराम, विकास अधिकारी, पंचायत समिति, सिवाना।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.