शादी के 15 दिन बाद गहने लेकर भागी लुटेरी दुल्हन:पड़ोसी ने गुजरात की लड़की के साथ 3 लाख रुपए में करवाई थी शादी,10 से ज्यादा कर रखी शादियां

बाड़मेरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पूरे रीति रिवाज के साथ की ती शादी।

बाड़मेर में एक बार फिर शादी के नाम ठगी करने का मामला सामने आया है। युवक के पड़ोसी और दो दलाल ने अहमदाबाद की शादीशुदा लड़की से शादी करवाकर पहले तीन लाख रुपए ठग लिए। फिर दुल्हन रुपए व पैसे लूट कर भाग गई। युवक ने कोतवाली थाने में दुल्हन व तीन दलालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। युवक ने कोर्ट मैरिज के बाद अपने गांव में हिन्दू रिति-रिवाज़ से शादी की थी।

बायतु भीमडा निवासी मेहाराम पुत्र चिमाराम ने पुलिस को 4 फरवरी को रिपोर्ट देकर बताया कि पड़ोसी गांव कोसरिया के जोगाराम ने तीन माह पहले बोला की तेरी शादी के लिए मेरे जान पहचान की युवती है। उससे करवा देता हूं। इसके बदले में तीन लाख रुपए लगेंगे। जोगाराम व उसके साथी दलाल कांति भाई व अमूत भाई ने वीडियो कॉलिग पर ममता नाम की लड़की से बात करवाई। वीडियो पर लड़की ने शादी के लिए हां दे दी थी। 24 नवंबर 2021 को अहमदाबाद से दलाल लड़की को लेकर बाड़मेर कोर्ट पहुंचे। युवक मेहाराम की शादी ममता से करवा दी। युवक ने 3 लाख रुपए जोगाराम, दलाल कांति, अमृत भाई को दे दिए। शादी की स्टांप पेपर पर लिखा पढ़ी भी करवा दी थी।

हेड कांस्टेबल इंद्रसिह ने बताया कि पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट में दलाल जोगाराम व दलालों ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी से शादी रचाई है। पीड़ित व उनके बयान लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

युवक के गांव में अग्नि को साक्षी मानकर फेरे लेता दुल्हा-दुल्हन
युवक के गांव में अग्नि को साक्षी मानकर फेरे लेता दुल्हा-दुल्हन

गांव ले जाकर हिन्दू रिति-रिवाज़ से की शादी

युवक मेहाराम ने बताया कि कोर्ट मैरिज करने के बाद मैं ममता को अपने गांव लेकर गया। वहां पर मैंने हिन्दू-रिति-रिवाज से शादी की। मेरा पूरा परिवार इस शादी से बहुत खुश था। गांव में बड़े धूमधाम से शादी करने के बाद 10 दिन तक सब कुछ ठीक चलता रहा।

शादी के बाद बहाने बनाकर हड़पने रुपए

विवाहिता ने शादी के बाद बहाने बना कर किश्तों में 40 हजार रुपए अपने भाई का कहकर उसके खाते में डलवा दिए। दिसंबर माह मैं युवक मजदूरी करने के लिए गया। पीछे दुल्हन गहने व 50 हजार रुपए लेकर भाग गई। जब युवक घर लौटा तो दुल्हन नहीं मिली। युवक ने दुल्हन को फोन किया तो मेरी मम्मी की तबीयत ठीक नहीं थी, इसलिए गई हूं। 15-20 दिन से आ जाऊंगी। मेरे द्वारा दुबारा फोन करने पर भी मां की तबीयत ठीक नहीं होने की बात कही।

दुल्हन ने कर रखी है दस से ज्यादा शादियां

युवक ने बताया कि बार-बार मेरे द्वारा फोन करने पर दुल्हन ने मुझे बताया कि मैं पहले से ही शादीशुदा हूं। मेरी एक बच्ची भी है। पीड़ित युवक ने बताया कि मेरे से शादी करने के बाद एक और शादी किसी लड़के से कर ली थी। महिला ने करीब 10 से ज्यादा शादिया कर चुकी है।

खबरें और भी हैं...