पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन बाड़मेर जिले के 5 सेंटरों पर शांतिपूर्ण परीक्षा हुई, लेकिन पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन कम परीक्षार्थी बैठे। पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की दोनों पारियों में 5723 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे, जिसमें 2709 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। जबकि 3014 अभ्यर्थी परीक्षा देने ही नहीं आए। दूसरे दिन 47.33 प्रतिशत ही उपस्थिति रही। जबकि पहले दिन 53 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। ऐसे में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पहले दिन के मुकाबले कम जाेश नजर आया। कड़ी धूम और गर्मी के बावजूद अभ्यर्थी घंटों परीक्षा सेंटरों के बाहर परीक्षा के लिए एंट्री के इंतजार बैठे रहे।
बाड़मेर जिले में 5 परीक्षा केंद्रों पर तीन दिवसीय पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन हो रहा है। तीन दिन में 17184 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड है। जिसमें दो दिनों में 11446 अभ्यर्थियों में से 5773 यानि 50 फीसदी अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही है। पहले दिन 5723 में से 3064, दूसरे दिन 2709 अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए पुलिस के 400 से ज्यादा जवान तैनात रहे। बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव, एएसपी नरपतसिंह समेत पुलिस अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। बाहरी जिलों में सेंटरों तक पहुंचने और परीक्षा देकर वापिस घर लौटने के लिए रोडवेज बस की निशुल्क सुविधा रही। इसी वजह से रोडवेज बस डीपो में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ रही। सुरक्षा के लिए लिहाज से पुलिस बल तैनात रहा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.