बाड़मेर में मादक पदार्थ बेचते युवक गिरफ्तार:पुलिस ने नाकाबंदी कर युवक की ली तलाशी, 15 ग्राम स्मैक बरामद

बाड़मेरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
बाड़मेर कोतवाली पुलिस ने 15 ग्राम स्मैक बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार। - Dainik Bhaskar
बाड़मेर कोतवाली पुलिस ने 15 ग्राम स्मैक बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार।

बाड़मेर कोतवाली पुलिस ने चौहटन रोड़ पर नाकाबंदी कर 15 ग्राम स्मैक को बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस युवक से स्मैक को लेकर पूछताछ कर रही है। दरअसल, एसपी दीपक भार्गव के निर्देश पर पुलिस जिले में अवैध मादक पदार्थ को लेकर अभियान चला रही है।

कोतवाल उगमराज सोनी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक चौहटन सर्किल के आसपास मादक पदार्थ बेचने के लिए खड़ा है। इस पर पुलिस की टीम चौहटन रोड पर नाकाबंदी कर आने-जाने वालों से पूछताछ की। चौहटन फाटक से चौहटन सर्किल की तरफ एक युवक आ रहे था। इस पर युवक को रुकवा कर पूछताछ की गई तो युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। युवक की तलाशी लेने पर युवक के पास से 15 ग्राम स्मैक मिली। इस पर पुलिस टीम ने युवक बापू कॉलोनी निवासी विशाल पुत्र बंसतकुमा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस युवक से स्मैक कहां से लाया था और किसको बेचने वाला इसको लेकर पूछताछ कर रही है।

खबरें और भी हैं...