बिजली लाईनों के मरम्मत एवं मेंटेनेंस के चलते गुरुवार को शहर के अलग-अलग हिस्सों में तीन घंटे लाइट सप्लाई बंद रहेगी। 33 केवी चौहटन चौराहे उपचोकी से निकलने वाले 11 केवी महाबार फीडर के इलाकों में लाइट बंद रहेगी। इस भीषण गर्मी में डिस्कॉम बार-बार लाइट कटौती कर रहा है।
एईएन ने बताया कि 33 केवी जीएसएस चौहटन सर्किल उपचौकी से निकलने वाले 11 केवी महावीर फिडर के जीओ को दुरुस्त करने एवं मरम्मत के लिए गुरुवार को सुबह 6.30 बजे से 9.30 बजे तक लाइट सप्लाई बंद रहेगी। इससे महाबार, मोहनजी के क्रेशर, जोगियों की दड़ी, खेतेश्वर कॉलोनी, गोगाजी की खेजड़ी, शिव नगर, सफेद आकड़ा व महाबार रोड के आस-पास के इलाके एवं इस फिडर से जुड़े इलाकों के आसपास में लाइट बंद रहेगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.