गणतंत्र दिवस प्रोग्राम का अंतिम रिहर्सल:एडीएम ने ध्वजारोहण, परेड, अन्य प्रोग्रामों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश

बाड़मेर2 महीने पहले
एडीएम सुरेंद्र पुरोहित ने परेड व अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

26 जनवरी गणंतत्र दिवस मुख्य समारोह को लेकर मंगलवार को अंतिम रिहर्सल आदर्श स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। स्टेडियम में बच्चों ने पीटी की प्रैक्टिस की। वहीं सिंविल डिफेंस ने आतंकी हमले और गैस सिलेंडर में लगी आग पर काबून पाने का भी अभ्यास किया। एडीएम सुरेंद्रसिह पुरोहित ने संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए। समारोह में कोरोना के मद्देनजर भारत व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पूर्ण पालन करने के निर्देश दिए है।

गणतंत्र दिवस के मुख्य प्रोग्राम का अंतिम रिहर्सल सम्पन्न।
गणतंत्र दिवस के मुख्य प्रोग्राम का अंतिम रिहर्सल सम्पन्न।

एडीएम सुरेंद्र सिंह पुरोहित द्वारा गणतंत्र दिवस के प्रोग्रामों की अंतिम रियर्सल में सभी तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान ध्वजारोहण सहित परेड का निरीक्षण किया गया। परेड में सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बॉर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड, एन. सी. सी. और स्काउट दल ने भाग लिया। इस अवसर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त स्वरूप पंवार एंड पार्टी द्वारा देशभक्ति गीतों को प्रस्तुत कर अभ्यास में भाग लिया। हायर सेकेंडरी स्टेशन रोड स्कूल बाड़मेर की छात्राओं के द्वारा राजस्थान लोक संस्कृति पर आधारित सामूहिक गान के साथ नृत्य का अभ्यास किया गया।

सिंविल डिफेंस की प्रैक्टिस

नागरिक सुरक्षा सदस्यों के द्वारा नागरिकों को आतंकवादी हमले और गैस सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाने के प्रति जागरूक करने का अभ्यास भी किया। स्कूल में अध्यनरत विद्यार्थियों के द्वारा सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया तथा जय जय देश महान गीत पर सामूहिक नृत्य का अभ्यास किया। अंत ने राष्ट्रगान के साथ अभ्यास समापन हुआ।

संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

एडीएम सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने कहा कि गणतन्त्र दिवस समारोह में आमंत्रित शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों तथा गणमान्य नागरिकों के लिए बैठक की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से मुख्य समारोह के दौरान की जाने वाली बैठक व्यवस्था, पेयजल, लाइट एवं माईक व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होने गणतन्त्र दिवस समारोह के दौरान कोरोना के मद्देनजर भारत सरकार के गृह मंत्रालय एवं राज्य सरकार की गाइडलाइन की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।अंतिम रिहर्सल के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह भाटी, नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नरसिंग जांगिड़ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। अन्तिम रिहर्सल के दौरान कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर मुकेश पंचोरी व रूपाली शर्मा ने किया।