• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Barmer
  • Rajasthan Barmer Balotra Police Hardcore Criminal Hiding In Ahmedabad Hotel Arrested Firing Was Done On The Youth, 1 Pistol, 2 Live Cartridges And 1 Bike Recovered

अहमदाबाद के होटल में छुपा हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार:युवक पर फायरिंग की थी फायरिंग, 1 पिस्तौल, 2 जिंदा कारतूस व 1 बाइक बरामद

बाड़मेर13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस ने अहमदाबाद होटल में छुपा हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी।

बाड़मेर जिले की बालोतरा पुलिस ने युवक पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाला हिस्ट्रीशीटर को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से घटना में उपयोग में ली गई एक पिस्तौल मय 2 जिंदा कारतूस बरामद किए है। वहीं एक बाइक को भी जब्त किया है। वहीं पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

दरअसल, समदड़ी रोड बालोतरा निवासी नितिन ने 8 फरवरी 2023 को पुलिस ने पर्चा बयान दिए। इसके मुताबिक 8 फरवरी को रात के 8-9 बजे आसपास दोस्त के बहन की शादी में जा रहा था। नेहरू कॉलोनी गंदे नाले के पास पहुंचा तो वहां आपस में भीड़ इकट्‌ठी थी तथा बहसबाजी हो रही थी। इतने में ही शेरुखां ने अपनी जेब से पिस्तौल निकालकर मुझे मारने के लिए मेरे उपर फायर कर दिया। इससे गोली युवक के पंजे को चीरती हुई आर-पार निकल गई। शेरुखां के साथ समीर, राहुल व साहिल सरकार भी साथ में थे। पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर बालोतरा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश शुरू की।

अहमदाबाद होटल में छुपा था मुख्य आरोपी

एसपी दिगंत आनंद के मुताबिक फायरिंग के घटना के बाद डीएसपी नीरज शर्मा और थानाधिकारी उमगराज सोनी मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। आरोपियों को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ सीसीटीवी फुटेज को खंगाले गए। आरोपियों की मुखबिर व तकनीकी टीम की मदद से जानकारी जुटाकर अहमदाबाद एक होटल में मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सिराजुदीन उर्फ शेर मोहम्मद उर्फ शेरिया पुत्र फरीद खा निवासी सांसी कॉलोनी बालोतरा को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में उपयोग में ली गई एक पिस्तौल मय मैग्जीन व 2 जिंदा कारतुस एवं 1 बाईक को बरामद किया।

आरोपी सिराजुदीन आले दर्जे का बदमाश व हार्डकोर अपराधी

पुलिस के मुताबिक सिराजुदीन उर्फ शेर मोहम्मद आले दर्जे का बदमाश है और हार्डकोर अपराधी है। इसके विरूद्ध चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट व मारपीट के 16 मामले दर्ज है। वहीं, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।