बीजेपी के जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह खारा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जयपुर से बाड़मेर आ रहे थे। पचपदरा पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों द्वारा स्वागत किया। वहां से गाड़ियों का काफिला रवाना होने के बाद जगह-जगह स्वागत किया गया। वहीं महावीर टाउन हॉल में स्वागत व अभिनंदन किया। स्वरूपसिंह खारा ने कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है मेरा लक्ष्य 2023 विधानसभा व लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत होगी। यह स्वागत कार्यकर्ताओं और भाजपा का है।
दरअसल, प्रदेश भाजपा ने शनिवार को 8 जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की थी। बाड़मेर जिलाध्यक्ष की कमान स्वरूपसिंह खारा को सौंपी गई थी। इससे पहले दो बार लगातार आदूराम मेघवाल को जिम्मेदारी दी गई थी, जो संभाल रहे थे। इस बार भाजपा ने नए चेहरे को मौका दिया है। हालांकि स्वरूपसिंह खारा पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता है। भाजपा जिला कार्यकारिणी में तीन साल से जिला महामंत्री का दायित्व संभाल रहे थे। स्वरूपसिंह खारा जिलाध्यक्ष की घोषणा के बाद सोमवार को जयपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मीटिंग में शामिल हुए थे।
जगह-जगह हुआ स्वागत
जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मंगलवार को बाड़मेर आने के दौरान पचपदरा से जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह खारा का स्वागत शुरू हुआ। वहां से धीरे-धीरे गाड़ियों का काफिला बढ़ता गया। बायतु में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने साफा व माला पहनाकर अध्यक्ष का स्वागत किया। वहां से काफिला उतरलाई पहुंचने पर बाड़मेर सैकड़ों कार्यकर्ता अध्यक्ष को लेने के लिए सामने गए। वहां से काफिला हरलाल छात्रावास, बीएनसी सर्किल, सिणधरी सर्किल, पीजी कॉलेज, अहिंसा सर्किल, गांधी चौक, रॉय कॉलोनी होते हुए महावीर टाउन पहुंचा। इस दौरान जगह-जगह मालाओं से स्वागत किया। वहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
टाउन हॉल में अलग-अलग विधानसभावार आए लोगों ने किया स्वागत और अभिनंदर
जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह खारा का महावीर टाउन हॉल में स्वागत एवं अभिन्नदन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। अलग-अलग विधानसभा से आए पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं मंच पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप पालीवाल, स्वरूपसिंह राठौड़, पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, डॉ. प्रियंका चौधरी, जोगराजसिंह राजपुरोहित, पूर्व राज्य मंत्री असरफ अली खिलजी, पूर्व विधायक तरूणराय कागा, प्रधान रूपाराम सारण, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रणवीरसिंह भादू, प्रतिपक्ष नेता पृथ्वीराज चंडक, वकील सुरेश मोदी सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे
खारा बोले- मेरा लक्ष्य विधानसभा व लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जीताना
स्वरूपसिंह खारा ने दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए कहा कि यह भाजपा का स्वागत है किसी व्यक्ति का स्वागत नहीं है। नरेंद्रमोदी जी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सम्पूर्ण देश का विश्वास है। खारा ने कहा मेरा लक्ष्य 2023 के विधानसभा व 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रंचड जीत होगी इस प्रकार का उत्साह मुझे कार्यकर्ताओं में दिखा है। खारा ने कहा वर्तमान में जो टीम है वो संगठन को गति देने वाली टीम है। इन्ही कार्यकर्ताओं के साथ कदम से कदम मिलाकर संपूर्ण कार्यकताओं के साथ और सभी युवाओं और महिलाओं को जोड़कर एक मजबूत संगठन के साथ आगे बढ़ेंगे। विधानसभा व लोकसभा के चुनाव जीतेंगे ऐसा हमें विश्वास है। चुनाव लड़ना व संगठन का काम अलग-अलग है। अभी पार्टी ने मुझे संगठन का काम दिया है मैं वह काम कर रहा हूं कल मुझे पार्टी जो सोचेंगी उसका स्वागत है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.