दीपावली पर्व को ध्यान में रखने हुए बिजली लाइनों के रखरखाव के लिए बुधवार को बाड़मेर सिटी फर्स्ट इलाके की पांच घंटे लाइट बंद रहेगी। 33/11 केवी जीएसएस पुराना पॉवर हाउस से निकलने वाले 11 केवी गेहूं रोड फीडर का रखरखाव किया जाएगा।
सहायक अभियंता शहर प्रथम बाड़मेर के मुताबिक 33/11 केवी जीएसएस पुराना पॉवर हाउस से निकलने वाले 11 केवी गेहूं रोड फीडर के रखरखाव कार्य के लिए यह फीडर सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगा। इस फीडर से जुड़े गेहूं रोड़, सरदारपुरा, रॉय कॉलोनी, पनघट रोड़, तनसिंह सर्किल, दर्जियों का वास, पीपाजी का मंदिर, जीनगर मौहल्ला, जोशियों का उपरला व निचला वास, भाटी का वास, शिव मुंडी, गुलाब की होटल, रेल्वे कुंआ नंबर 3, मदरसा रोड़, जोशियों का श्मशान, हितकारी हाउस, शनिचर मंदिर व गोपाल गौशाला इलाके की लाइट सप्लाई बंद रहेगी।
गौरतलब है कि बाड़मेर डिस्कॉम दीपाली पर्व पर बिजली लाइनों के रखरखाव के नाम पर अलग-अलग फीडर की लाइट अलग-अलग दिन में बंद कर रही है। वहीं, गर्मी का असर अभी तक कम नहीं हुआ है। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.