बाड़मेर जिले के चौहटन उपखंड के चीफल नाडी के मैदान में दो दिवसीय जेसीएल प्रीमियम क्रिकेट प्रतियोगिता बुधवार को शुरू हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ गो सेवा आयोग अध्यक्ष एवं विधायक मेवाराम जैन ने बल्लेबाजी कर की। वहीं विधायक को गेंदबाजी बीजेपी जिला परिषद सदस्य रूपसिंह राठौड़ ने की। आयोग अध्यक्ष एवं विधायक जैन ने कहा कि खेलों के माध्यम से भाईचारा बढ़ता है और खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।
दरअसल, दूसरे राज्यों में व्यापार के सिलसिले में रहने वाले युवा दीपावली त्योहार पर छुटि्टयां लेकर आते है और दीवाली के बाद क्रिकेट प्रीमियम लीग मैंच आपसे में खेलते है। यह प्रतियोगिता बीते चार सालों से चल रही है। बुधवार को चौहटन चीफल नाडी में दो दिवसीय प्रीमियम क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ गो सेवा आयोग अध्यक्ष एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला परिषद सदस्य रूपसिंह राठौड़ बल्लेबाजी व गेंदबाजी करके किया। इस प्रतियोगिता चौहटन इलाके की चार टीमें भाग ले रही है। यह सभी युवा व्यापार के सिलसिले में बाहर रहते है।
विधायक मेवाराम जैन ने अपने कहा कि खेल को खेल की भावनाओ से खेलना चाहिए इससे न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहते है साथ ही आपस में भाईचारा भी बढ़ता है।आत्मीय रिश्ते बढ़ाने की अपील की है। पवित्र पर्वों पर किए जाने वाले आयोजन ही ऐसे मौके हैं। जब हम एक-दूसरे के निकटता बढ़ाने में कामयाब होते हैं। जिला परिषद सदस्य रूपसिंह राठौड़ ने बताया कि खेलों का आयोजन समय-समय पर होने चाहिए। प्रतियोगिता करने वाले आयोजकों की तारीफ की।
आयोजक मंडल के सदस्यों के मुताबिक चौहटन के चीफलनाडी के मैदान में जैन समाज के युवाओं द्वारा दो दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जैन युवाओं की कुल 4 टीमें भाग ले रही है। गुरुवार को फाइनल मैच खेलने के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के साथ क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन होगा। भवरलाल डोसी, मोहनलाल डोसी, जगदीश डोसी, पीयूष डोसी, अशोक डोसी, मांगीलाल डोसी, गौतम संखलेचा, धनराज धारीवाल, गौतम धारीवाल, मदनलाल मालू, पवन बोथरा, सुखराज डोसी, बाबुलाल धारीवाल समाज के लोग उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.