पश्चिमी राजस्थान में प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन सुविधा के अभाव में खिलाड़ी खेल में पिछड़ जाते है। शनिवार को जिला मुख्यालय से करीब 28 किलोमीटर दूर चवा गांव में अत्याधुनिक सुविधाओं वाले स्टेडियम की नीव रखते हुए भूमि पूजन किया। भूमि पूजन इंडियन क्रिकेट टीम के चेयरपर्सन चेतन शर्मा, COA मेंबर EPCH प्रिंस मलिक, अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा दिलीप परिहार, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, रावल त्रिभुवनसिह, फैशन डिजाइन डॉ. रूमादेवी, ग्रामीण पंचायत समिति प्रधान ने किया।
गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल चवा में 10 करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स ग्राउंड मैदान तैयार करवाया जा रहा है। रूमादेवी-सुगणी देवी स्पोर्ट्स काम्प्लैक्स स्टेडियम का शनिवार को भूमि पूजन किया गया। इस स्टेडियम निर्माण 5 चरणों में होगा। पहले चरण में 2 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। भूमि पूजन के कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत परियोजना समन्वयक हरि गढवाल के संकल्प वाचन व चेतन शर्मा, रूमा देवी तथा अतिथियों के हाथों दीप प्रज्वलन एवं पूजा- अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई।
तपते रेगिस्तान में उभरेगी प्रतिमाएं
केटर चेतन शर्मा के मुताबिक खेलना सब चाहते हैं, लेकिन सुविधाएं नहीं मिल पाती। आधुनिक खेल मैदान के निर्माण से खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस करके विश्व स्तर पर अपना परचम लहराएंगे। बाड़मेर के इस तपते रेगिस्तान में हजारों प्रतिमाएं उभरकर सामने आएंगी।
आधुनिक स्टेडियम से बाधाएं होगी दूर
सीओए मेंबर इपीसीएच प्रिंस मलिक के मुताबिक आधुनिक खेल मैदान के निर्माण से यहां कि ग्रामीण बालिकाएं खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ पाएंगी। उन्हें यहां बेहतरीन प्लेटफार्म उपलब्ध होने से खेल के क्षेत्र में आ रही बाधाएं दूर होंगी।
सुविधाओं के अभाव में अब नहीं पिछड़ेगी बेटियां
सर्वोच्च महिला पुरस्कार से सम्मानित डॉ. रूमादेवी के मुताबिक खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मेरे दिल्ली के किसी प्रोग्राम में बॉक्सर की वर्ल्ड चैम्पियन एम सी मैरीकॉम से मुलाकात हुई तो पता चला कि मेरे क्षेत्र की बहन-बेटियां अभी खेल के क्षेत्र में कितनी पिछड़ी हुई है। तब मुझे हस्तकला के साथ-साथ जिले की बालिकाओं के लिए खेल मैदान बनाने का खयाल आया। जिसका आज आप सभी के सामने शिलान्यास हो रहा है।
रेगिस्तान में तापमान 50 डिग्री के आसपास पहुंच जाता है ऐसे ग्रामीण इलाके में गर्ल्स अपने कई खेलों की प्रैक्टिस खुले मैदान में नहीं कर पाती। इसके लिए इस खेल स्टेडियम में इंडोर गेम की पूरी व्यवस्था रहेगी। इसमें गर्ल्स अपनी प्रैक्टिस निरंतर जारी रख सकेगी।
ये सुविधाएं मिलेगी खेल मैदान में
ग्रामीण विकास चेतना संस्थान के सचिव विक्रमसिंह के मुताबिक खेल मैदान में एडमिन ब्लॉक 5150 वर्ग फिट में, ऐथ्लैटिक्स ट्रैक 6 लेन 300 मीटर में, हॉकी, फुटबॉल, खो-खो, ऊंची कूद, जैवलिन थ्रो के लिए मल्टी प्रपज स्टेडियम 30,000 वर्ग फिट में, पवेलियन निर्माण 3690 वर्ग फिट में, टेबल टैनिस कोर्ट 1550 वर्ग फिट में, बैडमिंटन कोर्ट 4080 वर्ग फिट में, कबड्डी मैदान 5450 वर्ग फिट में, बॉस्केटबॉल मैदान 9700 वर्ग फिट में, वॉलीबॉल कोर्ट 5450 वर्ग फिट में, बॉक्सिंग और कुश्ती के लिए मैदान निर्माण 1700 वर्ग फिट में, स्विमिंग पूल 13,350 वर्ग फिट में, हॉस्टल ब्लॉक 6970 वर्ग फिट में, सार्वजनिक प्रसाधन 700 वर्ग फिट में और योगा मेडिटिसन सेंटर सहित खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल व्यवस्था और जिला स्तरीय प्रतियोगिता से लेकर नेशनल स्तर तक के टूर्नामेंट करवाने की विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
इस दौरान भूमि पूजन कार्यक्रम में डीएफओ संजय भादू, प्रधान जेठी देवी, रूपाराम सारण, महेंद्र जांणी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीखाराम प्रजापत, जिला शिक्षा अधिकारी चेनाराम चौधरी और कृष्ण सिंह राणीगांव, थानाधिकारी सदर अनिल विश्नोई, डॉ आदर्श किशोर, नरसिह कड़वासरा, चवा सरपंच तेजाराम भील,आदर्श चवा सरपंच रघुनाथ सिंह, देवीलाल सोनी, डाबलीसरा सरपंच प्रतिनिधि मोती सिंह, रावतसर सरपंच प्रतिनिधी करण गोदारा, बेरीवाला तला सरपंच खरथाराम गोदारा, हरजीराम सारण, सहायक विकास अधिकारी मूलाराम पूनिया सहित कई अधिकारीगण,जिले भर के विभिन्न खेलों के खिलाङी, आस-पास के विद्यालयों के छात्र-छात्राएं व गणमान्य नागरिकगण ने शिरकत की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.