• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Barmer
  • Rajasthan Barmer Dhorimana Police Resgister Case Marriage Took Place 6 Months Ago, Parts Were Cut In Sleep After A Minor Argument

पत्नी ने ब्लैड से पति का काटा प्राइवेट पार्ट्स:6 माह पहले हुई थी शादी, मामूली कहासुनी के बाद नींद में काटा पार्ट्स

बाड़मेर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पति-पत्नी के बीच मामूली कहासुनी के बाद पत्नी ने ब्लैड से पति के प्राइवेट पार्ट्स काटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पति की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। घटना बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना भलीसर गांव की है। पीड़ित पति का पुलिस ने मेडिकल करवा लिया है। वहीं पुलिस पत्नी से पूछताछ करने में जुटी है। मेडिकल रिपोर्ट में स्प्ष्ट नहीं हो पाया है कि प्राइवेट पार्ट्स पर कट ब्लैड से लगा या किसी और चीज से। फिलहाल घाव भर चुका है।

पुलिस के अनुसार एसपी के जरिए रिपोर्ट मिली थी कि भलीसर निवासी गोमाराम पुत्र अन्नाराम की शादी 6 माह पहले हुई थी। बीते एक अक्टूबर की रात को वह ढाणी में सो रहा था। इस दौरान उसकी पत्नी फोन पर किसी से बात कर रही थी। इसको लेकर बहस हुई। इसके बाद पति सो गया। रात को सोने के दौरान उसके पत्नी ने ब्लैड से प्राइवेट पार्टस को काट दिया। दर्द होने पर जोर से चिल्लाया इसके बाद परिवार के अन्य सदस्य जाग गए। दूसरे दिन सुबह प्राइवेट हॉस्पिटल शिवम में इलाज करवाया। करीब एक माह तक सामाजिक स्तर पर पंच-पंचायती भी चली। इस दौरान घर में रिश्तेदार की डेथ भी हो गई थी इसके बाद पूरा परिवार उसमें लग गया था।

धोरीमन्ना शिवम हॉस्पिटल के डॉ. बुधाराम विश्नोई के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति आया था उस समय उसने बताया था कि कुछ नुकीली चीज लग गई थी। प्राइवेट पार्ट्स में ज्यादा चोट नहीं थी। इलाज करके कुछ ही घंटों में घर भेज दिया था। पति-पत्नी के बीच आपसी कहासुनी की बात नहीं बताई थी।

दूसरी शादी करने के लिए काटे प्राइवेट पार्ट्स

एसपी को पेश की रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि प्राइवेट पार्ट्स के बाद पत्नी से पूछा ऐसा क्यूं किया तो तब उसने बताया कि बहिन-बहनोई ने कहा कि तु मेरे पति का लिंग काट दे तब व नामर्द हो जाएगा फिर तेरा इससे तलाक हो जाएगा और तेरी शादी तेरी पंसद के लड़के से हो जाएगी।

आटे-साटे में हुई शादी

पीड़ित पति व पत्नी की शादी 6 माह पहले आटे-साटे में हुई थी। शादी के एक माह बाद ही पति-पत्नी के बीच अनबन शुरू हो गई। अनबन पुलिस तक पहुंच गई थी।

पत्नी ने करवा दहेज प्रताड़ना व मारपीट का मामला

पीड़ित की पत्नी ने 6 अक्टूबर को महिला थाने में अपने पति व ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व मारपीट का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है। ऐसा बताया जा रहा है पुलिस ने पति को जब थाने बुलाया है उसके बाद पीड़ित पति ने मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस ने पीड़ित पति का मेडिकल करवाकर जांच कर रही है

धोरीमन्ना थानाधिकारी सुखराम विश्नोई के मुताबिक गोमाराम थाने रिपोर्ट नहीं लाकर 1 नवंबर को एसपी के समक्ष परिवाद पेश किया था। थाने में परिवाद आने के बाद पीड़ित युवक को बुलाकर मेडिकल करवाया गया। डॉक्टरों ने रिपोर्ट में बताया कि प्राइवेट पार्ट्स पर कट लगा है या कट ब्लैड से लगा है या फिर पेंट की जीभ बंद करने के दौरान लगा यह स्पष्ट नहीं है। फिलहाल घाव भर चुके है। थाने में मंगलवार को मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित पत्नी को बुलाकार पूछताछ की जाएगी।