बाड़मेर जिले के शिव इलाके में किसानों को लाइट की सप्लाई रोजना 6-7 घंटे मिलनी चाहिए इसके बदले 2-3 घंटे लाइट मिल रही है। इससे आक्रोशित आक्रोशित किसानों ने भाजपा नेता खंगारसिंह सोढ़ा व गिरधरसिंह कोटड़ा के नेतृत्व में डिस्कॉम ऑफिस पर ताला जड़कर प्रदर्शन किया। शिव प्रशासन ने मौके पर किसानों से बातचीत की। करीब एक घंटे बाद ताले खुलवाए गए। एसडीएम ने डिस्कॉम के अधिकारियों व किसानों के बीच वार्ता करवाई और किसानों को निर्धारित समय पर लाइट सप्लाई करने के निर्देश दिए है। वहीं किसानों ने अल्टीमेटम दिया कि जल्द लाइट सप्लाई 6-7 घंटे नहीं की गई तो उग्र आंदोलन करेंगे।
दरअसल, इन दिनों रबी की सीजन चल रही है, किसानों ने खेतों में फसलों की बुआई शुरू कर दी है, लेकिन सरकार के वादे के मुताबिक किसानों को बिजली नहीं मिलने से संकट बढ़ गया है। किसानों को सिर्फ जिले में अलग-अलग इलाकों में वादे के अनुसार सात घंटे सप्लाई नहीं देकर इससे कम सप्लाई की जा रही है। जोधपुर डिस्कॉम का कहना है कि सरकार से अभी तक 5 घंटे ही बिजली का आदेश है। जबकि 5 घंटे की बिजली सप्लाई में बार-बार ट्रिपिंग व अन्य कारणों से बिजली कटौती हो जाती है और किसानों को सिर्फ चार से साढ़े चार घंटे ही बिजली मिल पाती है। लेकिन शिव इलाके के किसानों को कहना है कि किसानों को 2-3 घंटे ही बिजली मिल रही है। आक्रोशित किसानों बीजेपी नेता खंगारसिंह व गिरधरसिंह कोटड़ा के नेतृत्व में शिव डिस्कॉम के ऑफिस के ताला लगाकर बाहर धरने पर बैठे गए। स्थानीय प्रशासन द्वारा समझाने पर एक घंटे बाद गेट के ताले खोले गए।
बीजेपी नेता खंगारसिंह के मुताबिक शिव क्षेत्र के ज्यादातर लोग कृषि पर आधारित जीवन यापन करते हैं। हमारे इस इलाके में किसानो को नियमित 1 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है। इसमें बार-बार ट्रिपिंग हो जाती है। डिस्कॉम ने बिजली सप्लाई नहीं दी तो किसान बुवाई नही कर पाएंगे। इससे आक्रोशित होकर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है
बीजेपी नेता गिरधरसिंह कोटड़ा का कहना है कि किसानों ने 15 दिन पहले लाइट विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन देकर रबी फसल की बुवाई के लिए इस सीजन में 6 घंटे बिजली सप्लाई समय पर देने के लिए आग्रह किया था। लेकिन किसानों की मांगों पर डिस्कॉम ने कोई ध्यान नहीं दिया। सरकार किसानों को दावे के अनुरूप लाइट सप्लाई नहीं करके 2 से 3 घंटे ही बिजली सप्लाई कर रही है। इससे रबी की फसल बुवाई करने में किसानों को परेशानी आ रही है।
एसडीएम महावीरसिंह जोधा ने कहा कि किसानों व डिस्कॉम के अधिकारियों के बीच वार्ता करवाकर पर्याप्त संसाधनों में अधिक-अधिक लाइट सप्लाई करने के निर्देश दिए है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.