इन दिनों बॉर्डर के धोरों से लेकर शहर तक क्रिकेट की धूम मची हुई है। रेगिस्तान में नाइट दुधिया रोशनी में हर किसी ने क्रिकेट का लुप्त उठाया। बॉर्डर के गांव खानियानी में क्रिकेट का मैदान 15 दिन तक दुधिया रोशनी से जगमगाता रहा। ड्रोन से ली गई तस्वीरों में मानो नेशनल क्रिकेट मैदान जैसा नजरा देखने को मिला है। बॉर्डर पर चली नाइट क्रिकेट ट्रॉफी चाड़वा-झाड़वा की टीम ने जीती। मैचों में चौकों-छक्कों की बरसात होती नजर आई। ट्रॉफी विजेता व उप विजेता टीम को नकद रुपए देकर पुरस्कार दिए गए।
दरअसल, यह ट्रॉफी बाड़मेर इंडो-पाक बॉर्डर के पास खाानियानी (गडरारोड) गांव में हुई। खानियानी के दरगाह दावल शाह पीर (DSP) स्टेडियम में 15 दिन तक चली नाइट क्रिकेट ट्रॉफी में 64 अलग-अलग ग्राम पंचायतों की टीमों ने भाग लिया। 15 दिन तक चले नाइट मैच में एक हजार के आसपास खिलाड़ी पहुंचने के साथ-साथ देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक भी आए। फाइनल मैच शुक्रवार रात को बिसासर सुपर किंग्स व चाड़वा-झाड़वा के बीच खेला गया। चाड्वा-झाड़वा विजय रही।
आयोजकों ने स्टेडियम के चारों तरफ बिजली पोल लगाकर फ्लड लाइटें लगाई। इससे स्टेडियम दुधिया रोशनी से जगमगा लगा हैं। समापन समारोह में BSF गडरारोड इंस्पेक्टर करना राम, BSFसब इंस्पेक्टर नवरंगसिंह, रावतसर सरपंच करीम खान, प्रदेश सचिव यूथ कांग्रेस रहुफ राजा ख़लीफ़ा, हाजी कुर्बान देतानी, बांडासर सरपंच प्रताबाराम, ग्रामीण क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कुराबन खान, सहित कई मेहमान उपस्थित रहें।
ग्रामीण क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व मीडिया प्रभारी जादम खान सरगीला के मुताबिक ट्रॉफी में आसपास की 64 ग्राम पंचायतों ने भाग लिया। फाइनल मैच चाड़वा-झाड़वा जीतने वाली टीम को 41 हजार रुपए व बिसासर उप विजेता को 21 हजार व ट्रॉफी दी गई। वहीं, खानियानी सरपंच की तरफ से खिलाड़ियों को टी शर्ट दी गई।
चाड़वा-झाड़वा टीम ने जीती ट्रॉफी
स्टेडियम में शुक्रवार को फाइनल मुकाबला बिसासर सुपर किंग्स एवं चाड़वा-झाड़वा के बीच खेला गया। इसमें बिसासर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते 86 रन बनाए और चाड़वा-झाड़वा टीम को 87 रन का टारगेट दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम चाड़वा–झाड़वा ने 9वें ओवर में जीत हासिल कर ली। फाइनल मैच के मैन ऑफ दा मैच इब्राहिम रहे। मैन ऑफ दी सीरीज मुबारक को दी गई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.