झोलाछाप डॉक्टर द्वारा 11 साल की मासूम बच्ची के गलत इलाज से मौत होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने शव को वहीं रखकर धरने पर बैठ गए। मामला बाड़मेर जिले के सनावड़ा गांव का है। सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों के साथ वार्ता के बाद बच्ची के शव को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस को अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी है।
मासूम बच्ची के परिजनों का कहना है कि लक्ष्मी पुत्री लाभूराम निवासी जाखड़ों की ढाणी (सनावड़ा) को बीते तीन दिन से बुखार आ रहा था। मंगलवार को बच्ची की मां व उसका भाई पास के गांव झोलाछापा डॉक्टर के वहां पर लेकर गए। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगाने से मासूम बच्ची की इलाज की तबीयत बिगड़ने लगी। झोलाछाप डॉक्टर ने उसे बाड़मेर रेफर कर दिया। गाड़ी बैठाने के दौरान मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया। आक्रोशित परिजन व ग्रामीण ने वहीं पर धरना देकर बैठ गए। सूचना पर सदर थाने के हेड कांस्टेबल जितेंद्रसिंह मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे। परिजनों व लोगों से समझाने का प्रयास किया। करीब तीन घंटे बाद रात 10 बजे परिजन डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाने के लिए माने।
मासूम बच्ची के भाई गंगाराम ने आरोप लगाया है कि गलत इंजेक्शन लगाने के बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी और बच्ची को रेफर करने लगे इस दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। बच्ची को तीन दिन पहले बुखार आ रहा था।
हेड कांस्टेबल जितेंद्रसिंह के मुताबिक मासूम बच्ची के शव को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। अभी तक रिपोर्ट नहीं मिली है। बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.