स्पेशियो-फॉर्च्यूनर के बीच भिड़ंत, 1 मौत, 7 घायल:ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा, फॉर्च्यूनर में गुजराती घूमने निकले थे

बाड़मेर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
दोनों वाहनों की भिड़ंत के बार स्पेशियो गाड़ी के पुर्जे बिखर गए। - Dainik Bhaskar
दोनों वाहनों की भिड़ंत के बार स्पेशियो गाड़ी के पुर्जे बिखर गए।

बाड़मेर-जैसलमेर नेशनल हाइवे 68 मणिहारी गांव में टाटा स्पेशियो व फॉर्च्यूनर के बीच जबरदस्त भिड़त हो गई है। दोनों वाहनों में सवार महिला सहित 8 लोग घायल हो गए। सूचना पर गुंगा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को शिव हॉस्पिटल भेज गया। वाहं से तीन लोगों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर किया गया। इसमें से स्पेशियो सवार एक व्यक्ति ने बीच रास्ते दम तोड़ दिया था।। वहीं दो घायलों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

पुलिस के अनुसार नेशनल हाइवे 68 पर जैसलमेर से बाड़मेर की तरह स्पेशियो गाड़ी में दो भाई उम्मेदसिह व गोपालसिंह आ रहे थे। पीछे से आ रही फॉर्च्यूनर ओवरटेक करने के दौरान दोनों वाहन के बीच टक्कर हो गई। हाइवे से नीचे उतर कर झाड़ियों में फंस गई। वहीं स्पेशियो के टायर तक निकल गए। फॉर्च्यूनर में प्रवीण कुमार, वसीम, नेहा, रीतिका, देवसीश, जोसम निवासी डीसा गुजरात सवार थे। सूचना पर आसपास के लोगों ने दोनों वाहनों में सवार 8 घायलों को शिव हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां से तीन गंभीर घायलों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल भर्ती रेफर किया गया। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उम्मेदसिह (45) पुत्र खीमसिंह निवासी सम, जैसलमेर ने दम तोड़ दिया। वहीं दो घायलों को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

शिव थानाधिकारी रामप्रतापसिंह के मुताबिक सड़क हादसे में एक की मौत हुई है। दो लोग घायल है। अन्य महिला सहित लोगों को मामूली चोट लगी है। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। हादसे की जांच शुरू कर दी है।