बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने शनिवार को पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल किया है। एसपी ने तीन अलग-अलग आदेश निकाले है। इन आदेशों में 5 सीआई, 6 एसआई, 5 एएसआई 20 हेड कांस्टेबल व 63 कांस्टेबल का जिले के अलग-अलग थानों में ट्रांसफर किए गए। एसपी दीपक भार्गव ने 5 थानाधिकारी बदले और मंडली थानाधिकारी सुमन बुंदेला व सिणधरी थानाधिकारी बलदेवराम को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
5 CI को बदला
बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने आदेश जारी कर रमेश ढाका (जैसलमेंर से स्थानान्तरित) को गुड़ामालानी थानाधिकारी, गुड़ामालानी थानाधिकारी मुलाराम को एससी-एसटी सैल, सीआई नाथुसिह को पुलिस लाइन बाड़मेर से गिराब थानाधिकारी, लीलसिह को एससी-एसटी सैल से संचित निरीक्षक पुलिस लाइन, सीआई जयराम को पुलिस लाइन से मानव तस्करी प्रकोष्ठ व डीएसटी प्रभारी पद पर लगाया गया है।
6 SI का ट्रांसफर, दो लाइन हाजिर
एसपी ने एक अन्य आदेश निकालकर मंडली थानाधिकारी सुश्री सुमन बुंदेला को पुलिस लाइन, सिणधरी थानाधिकारी बलदेवराम को पुलिस लाइन, बाखासर थानाधिकारी कमलेश को थानाधिकारी मंडली, गिराब थानाधिकारी महेश ढाका को पुलिस थाना पचपदरा, पुलिस लाइन से सुरेंद्र कुमार थानाधिकारी सिणधरी, बालोतरा ट्रैफिक प्रभारी सूरजभानसिह को बाखासर थानाधिकारी पद पर लगाया गया है।
5 ASI, 21 हेड कांस्टेबल व 63 कांस्टेबल ट्रांसफर
एसपी दीपक भार्गव ने एक अलग आदेश निकालते हुए जिले के 5 एएसआई, 20 हेड कांस्टेबल और 63 कांस्टेबल का ट्रांसफर जिले के अलग-अलग थानों में किया गया। कोतवाली एएसआई लूणाराम को चौकी रीको (सदर थाना), बिशाला चौकी (ग्रामीण थाना) एएसआई भंवरलाल को सिटी चौकी (कोतवाली थाने), थाना मंडली एएसआई रूपसिह को थाना कल्याणपुर, थाना कल्यापुर एएसआई महेश पंवार को थाना मंडली, थाना सदर एएसआई दुर्गाराम को पुलिस लाइन भेजा गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.