पैदल जा रहे भाई को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, मौत:भजन संध्या के बाद रात में 2 भाई पैदल घर जा रहे थे,

बाड़मेर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों का सौंप दिया। - Dainik Bhaskar
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों का सौंप दिया।

दो भाई भजन संध्या से अपने घर जा रहे इस दौरान पीछे आए ट्रैक्टर ने एक भाई को टक्कर मार दी। भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद भाई को जोधपुर रेफर कर दिया गया। बीच रास्ते में भाई ने दम तोड़ दिया। घटना बाड़मेर जिले के चौहटन थानान्तर्गत पनोणियों का तला गांव की है। जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार खारावाला गांव निवासी गांव गोगराम पुत्र मूलाराम व उसका भाई दोनों पनाणियों का तला प्राण- प्रतिष्ठा में महोत्सव में भजन संध्या में गए हुए थे। भजन संध्या के बाद रात को वापस अपने घर गांव पैदल जा रहे थे। इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने गोगराम को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। भाई व आसपास के लोग प्राइवेट गाड़ी से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल लेकर आए। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालात गंभीर होने पर उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। बीच रास्ते में भाई ने दम तोड़ दिया। मंगलवार को शव को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में रखवाया गया।

चौहटन थाने के एएसआई नैनाराम के मुताबिक सड़क हादसे में पैदल जा रहे युवक गोगराम (30) की मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

मृतक की शादी 3 साल पहले हुई

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक गोगराम पांच भाई है। यह सबसे बड़ा भाई था। मृतक की शादी 3 साल पहले हुई थी। एक ही बच्चा है। मौत की सूचना के बाद से परिवार के रो-रो कर बुरे हाल हो गए है।