नेशनल हाइवे 68 ओवरब्रिज पर सेल्फी व सोशल मीडिया के लिए रील बना रहे पांच युवकों को बोलेरो कैंपर गाड़ी ने कुचल दिया। पांचों युवक गंभीर रूप् से घायल हो गए हैंं। इसमें तीन गंभीर घायलों को गुजरात रेफर कर दिया गया है। घटना बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना कस्बे की है। सूचना पर धोरीमन्ना पुलिस मौके पर पहुंची। बोलेरो कैंपर गाड़ी को जब्त कर लिया। वहीं ड्राइवर को पकड़ लिया है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम को करीब 7 बजे दो बाइक पर पांच युवक कैमरे लेकर नेशनल हाइवे ओवरब्रिज पर पहुंचे। वहां पर फोटो व सोशल मीडिया के लिए रील (वीडियो) बना रहे थे। इस दौरान सांचौर की तरफ से आ रही बोलेरो कैंपर गाड़ी ने पांचों युवकों को कुचल दिया। पांचों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ओवरब्रिज के नीचे खड़े लोग भागे और सभी युवकों आनन-फानन में धोरीमन्ना हॉस्पिटल लेकर आए। वहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन को युवकों को पालनपुर गुजरात रेफर कर दिया गया।
धोरीमन्ना एएसआई लाखाराम मायला के मुताबिक गोविंद कुमार पुत्र गंगाराम विश्नोई निवासी नेड़ीनाडी, हनुमानराम पुत्र रूगनाथराम विश्नोई निवासी कालू की बेरी भूणिया, सुनिलकुमार पुत्र ओमप्रकाश विश्नोई निवासी बोलों का डेर कोजा, रमेशकुमार पुत्र हेमाराम विश्नोई निवासी नेड़ीनाडी व बुधराम पुत्र फूसाराम विश्नोई निवासी रोहिला पश्चिम गुरुवार रात को करीब 7 बजे कस्बे से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 68, ओवरब्रिज के उपर चढ़ कर फोटो सेल्फी व वीडियो बना रहे थे। इस बीच एक बोलेरो केंपर गाड़ी ने उनको चपेट लेते हुए कूचल दिया। बोलेरो कैंपर ड्राइवर को गिरफ्तार कर गाड़ी को जब्त कर लिया है।
इनपुट : दिनेश विश्नोई
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.