बाड़मेर में वैध बजरी खनन शुरू होने के बाद भी बजरी माफिया लगातार अवैध् बजरी खनन कर रहे है। समदड़ी पुलिस ने अलग-अलग जगह पर कार्रवाई करते अवैध बजरी खनन करते एक डंपर, दो ट्रैक्टर मय ट्रोली को जब्त किया है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए माइनिंग विभाग को सूचना दे दी है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि लूणी नदी के पास गोदो का बाड़ा में अवैध बजरी खनन हो रहा है। डंपर व ट्रैक्टर भर कर लेकर जा रहे है। इस पर समदड़ी एएसआई चेलाराम मय पुलिस जाब्ता पहुंचे। जेसीबी मशीन से डंपर बजरी में भर रहे थे। लूणी नदी इलाके के गोदों का बाड़ा से डंपर को जब्त किया गया। पुलिस की भनक लगने पर ड्राइवर जेसीबी लेकर भाग गए। मौके से जेसीबी का एक बकेट नदी से जब्त किया। वहीं, समदड़ी थानाधिकारी सहीराम के नेतृत्व में दूसरी टीम ने लूणी नदी के लाखेटा में कोटड़ी रोड पर अवैध खनन कर बजरी भरकर जा रहे थे। बिना नंबरी ट्रैक्टर मय ट्रॉली को जब्त किया गया।
एसपी दिगंत आनंद के मुताबिक समदड़ी पुलिस ने अलग-अलग जगह से एक डंपर व दो ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध बजरी के जब्त् किया है। पुलिस टीम ने आगे की कार्रवाइर्द के लिए माइनिंग विभाग को सूचित किया गया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.