• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Barmer
  • Rajasthan Barmer Shiv Police Arrest 2 Accused, Trucks Were Stolen From 3 Different Places In 10 Days, All Three Recovered

करोड़ो रुपए के ट्रक चोरी का खुलासा, 2 गिरफ्तार:3 अलग जगह-जगह से 10 दिन में चुराए थे ट्रक, तीनों बरामद

बाड़मेर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर तीन ट्रक किए बरामद। - Dainik Bhaskar
पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर तीन ट्रक किए बरामद।

बाड़मेर जिले की शिव पुलिस ने हाईवो ट्रक चोरी को खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। वहीं इनके कब्जे से चुराए तीन ट्रक को भी बरामद कर लिए है। पुलिस चोरों से अन्य चोरी की वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है। तीनों हाईवो ट्रक की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है।

दरअसल, 14 अक्टूबर की रात को चैनसिंह भाटी ने हाईवो ट्रक उण्डू पेट्रोल पंप खड़ा किया था। रात को चोर हाईड्रो ट्रक चुरा कर ले गए। पीड़ित ने शिव थाने में मामला दर्ज करवाया था। इसी तरह 23 अक्टूबर की रात को भैराराम पुत्र बांकाराम निवासी लापुन्दड़ा ने बालोतरा बाइपास महादेव पेट्रोप पंप पर डंपर खड़ा किया था। चोर डंपर चुरा कर ले गए। पीड़ित ने पचपदरा थाने में मामला दर्ज करवाया था। इसी तरह रामसिंह पुत्र जबरसिंह निवासी कुंडल ने महिलावास सर्किल पर डंपर खड़ा था। 17 अक्टूबर को सिवाना थाने में पीडित ने मामला दर्ज करवाया था। एसपी दीपक भार्गव ने सभी डीएसपी व थानाधिकारी को क्राइम मीटिंग में चोरियों के खुलासे को लेकर निर्देश मिले थे। प्लानिंग करे चोरों की जानकारी जुटाई गई।

शिव थानाधिकारी रामप्रतापसिंह के मुताबिक थाना स्तर पर टीम बनाई गई। टीम द्वारा मुखबिर व साइबर टीम की मदद से संदिग्ध रहीम खान पुत्र अदरीम खान निवासी नयापुर मंडली, शंकुर खां उर्फ सलीम खान निवासी बड़नावा जागीर पचपदरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। चोरों ने तीन हाईवो ट्रक चोरी करना कबूल किया। इस पर पुलिस ने चोरों की निशानदेही से शिव, पचपदरा और सिवाना थाना इलाके से चुराए तीन डंपर को बरामद कर लिया है। पुलिस अन्य चोरी की वारदातों को लेकर भी पूछताछ कर रही है। तीनों ट्रक की कीमत एक करोड़ रुपए है।