दूसरे दिन कोहरे से लिपटा बाड़मेर, आसमान में छाए बादल:बर्फीली हवा चलने से दिन का पारा गिरा, दिन में भी सर्दी का सितम

बाड़मेर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
रेगिस्तानी बाड़मेर में सर्दी का सितम जारी, सर्द हवाओ ने बढ़ाई ठिठुरन। - Dainik Bhaskar
रेगिस्तानी बाड़मेर में सर्दी का सितम जारी, सर्द हवाओ ने बढ़ाई ठिठुरन।

बाड़मेर में बीते दो दिन से चल रही शीतलहर का दौर तीसरे दिन भी जारी है। शीतलहर से कंपकंपी छूट रही है। सुबह से लेकर रात तक बर्फीली हवा कहर बरपा रही है। रेगिस्तान शीतलहर की चपेट में है। लगातार दूसरे दिन मंगलवार सुबह से शीतलहर के साथ कोहरे से लिपटा रहा। वहीं आसमान में हल्के बादल छाए रहे। इससे तेज धूप नहीं खिली। बीते तीन दिन से रात का तापमान में 10 डिग्री के आसपास अटका है। सोमवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 10.5 डिग्री के आसपास अटका हुआ है।

चाय की होटलों के आगे लोग अलाव कर चुस्की लेते नजर आए, सुबह सर्दी के समय सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को आई।
चाय की होटलों के आगे लोग अलाव कर चुस्की लेते नजर आए, सुबह सर्दी के समय सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को आई।

दरअसल, जनवरी माह में मौसम में बार-बार बदला देखने को मिला है। इस सीजन की सबसे सर्द रात 15 जनवरी को 6 डिग्री तापमान के साथ रही है। मौसम में बार-बार बदलाव के साथ-साथ तापमान में भी उतार चढ़ाव देखने को मिला है। रात का तापमान इसके बाद 12 डिग्री के आसपास पहुंच गया था। इसके बाद बीते तीन दिनों से तापमान 10 डिग्री के आसपास अटका हुआ है। सोमवार को बर्फीली हवा चलने के साथ-साथ आसमान में पूरे दिन कोहरे से लिपटा रहने के साथ बादल छाए हुए थे। तेज धूप नहीं खिलने से दिन में सर्दी से राहत नहीं मिली।

मंगलवार को भी बर्फीली हवा चलने से सबसे ज्यादा दिक्कत का सामान स्कूली बच्चों को करना पड़ा। इस तेज ठंड में ही स्कूल के लिए पैदल और टैक्सी से पहुंचते हुए बच्चे कांप रहे थे। सुबह के समय लोग होटलों पर चाय की चुस्की लेने के साथ-साथ अलाव करते नजर आए। वहीं, जरूरी काम होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे है। लोग सर्दी से बचने के लिए घरों में दुबके रहें। वहीं सर्द हवाओं ने लोगों की कंपकंपी छूटा दी। मौसम विभाग आगामी तीन-चार दिन तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना जता रहा है। वहीं मावठ पड़ने से तापमान गिरने के साथ सर्दी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

बीते 9 दिनों का तापमान, रात के साथ-साथ दिन में भी सर्दी से राहत नहीं

क्र.स.दिनांकन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
115 जनवरी6.021.6
216 जनवरी6.123.4
317 जनवरी8.021.4
418 जनवरी8.626.0
519 जनवरी11.427.6
620 जनवरी11.524.2
721 जनवरी10.723.4
822 जनवरी10.522.7
923 जनवरी10.522.0