• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Barmer
  • Rajasthan Barmer Train Hit Younger Died, One Accused Was Working With Family In The Field Came In Grip During Animal Extermination

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत:खेत में परिवार के साथ कर रहा था काम, पशु भगाने के दौरान आया चपेट में

बाड़मेर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मृतक अशोक कुमार। - Dainik Bhaskar
मृतक अशोक कुमार।

खेत में परिवार के साथ काम कर रहा युवक पशुओं को रेलवे पटरी पार करवा भगाने के दौरान पैसेंजर ट्रेन की चपेट मे आने से दर्दनाक मौत हो गई। युवक का खेत रेलवे पटरी के नजदीक है। घटना बाड़मेर जिले के रामसर थाना इलाके की है। सूचना पर रामसर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। शव परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस के अनुसार रामसर आगौर निवासी अशोक कुमार (39) पुत्र सांगाराम अपने परिवार के सदस्यों के साथ बुधवार को सुबह खेत में काम कर रहा था। करीब 11 बजे बकरिया व पशु खेत में आ गए। पशुओं को पटरी पार करके भगा रहा था। इस दौरान मुनाबाव से बाड़मेर की तरफ जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर रामसर पुलिस मौके पर पहुंची। इससे पहले बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।

रामसर थानाधिकारी सहीराम के मुताबिक परिजनों की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर ली है। परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया। शव को परिजनों को सौंप दिया है। कानों में हेयर फोन डालने वाली बात जांच में अभी तक सामने नहीं आई है।