• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Barmer
  • Rajasthan Barmer Truck Hit Two Sisters Riding A Scooty, Both Sisters Were Going From Home To College, Seriously Injured, Referred To Jodhpur

ट्रक ने स्कूटी सवार दो बहनों को मारी टक्कर:घर से कॉलेज जा रही थी दोनों बहन, गंभीर घायल, जोधपुर रेफर

बाड़मेर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
स्कूटी सवार दोनों बहनोंं कॉलेज जा रही थी। गंभीर हालात में जोधपुर किया रेफर। - Dainik Bhaskar
स्कूटी सवार दोनों बहनोंं कॉलेज जा रही थी। गंभीर हालात में जोधपुर किया रेफर।

घर से कॉलेज की तरफ जा रही स्कूटी सवार दो बहनों को ट्रक ने टक्कर मार दी। स्कूटी से गिरते ही एक बहन ट्रक के टायर के नीचे आ गई वहीं दूसरी बहन सड़क किनारे गिर गई। दोनों गंभीर हालात में घायल हो गई। घटना बाड़मेर शहर के रीको थानान्तर्गत सिणधरी रोड की है। आसपास के लोगों ने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल लेकर आए। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार शिवकर निवासी जसोदा (18) बहन रविना (20) पुत्री मेवीलाल शुक्रवार को घर से स्कूटी से बाड़मेर शहर गर्ल्स कॉलेज की तरफ आ रही थी। पीछे से आ रहे ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे स्कूटी पर सवार एक बहन उछलकर दूर जाकर गिर गई। वहीं दूसरी बहन ट्रक के टायर के नीचे आ गई। घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। आसपास के लोगों ने दोनों बहनों को प्राइवेट गाड़ी से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने दोनों बहनों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया।

हादसे के बाद घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई।
हादसे के बाद घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई।

एएसआई लूणाराम के मुताबिक रीको थाना इलाके से सिणधरी की तरफ 200 मीटर दूर ट्रक ने स्कूटी सवार दो बहनों को टक्कर मार दी। दोनों बहनें गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया है। क्षतिग्रस्त स्कूटी व ट्रक व को जब्त कर लिया है। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।