सड़क हादसे में दो युवक घायल, MLA ने पहुंचाया हॉस्पिटल:2 बाइक टकराने से युवक हुए थे घायल, दिया मानवता का परिचय

बाड़मेर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बायतु विधायक ने सड़क हादसे में घायल युवकों को पहुंचाय हॉस्पिटल - Dainik Bhaskar
बायतु विधायक ने सड़क हादसे में घायल युवकों को पहुंचाय हॉस्पिटल

बाड़मेर जिले के बायतु इलाके के परेऊ-पाटोदी रोड पर कुंपलिया गांव के पास बीती रात दो बाइक के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में दो बाइक सवार घायल हो गए है। वहां से गुजर रहे पंजाब कांग्रेस प्रभारी एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी ने गाड़ी रुकवाकर दोनों घायलों को संभाला। प्राइवेट गाड़ी से दोनों घायलों को पाटौदी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। वहां पर दोनों का इलाज चल रहा है। विधायक ने डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए है।

दरअसल, पंजाब कांग्रेस प्रभारी एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी बीते दो दिनों से अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। रविवार को सामाजिक प्रोग्राम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। इस दौरान पेरऊ- पाटोदी रोड पर दो बाइक आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। विधायक ने गाड़ी को रुकवाकर दोनों घायलों को उठाया और जानकारी जुटा कर तुंरत प्राइवेट गाड़ी से पाटोदी हॉस्पिटल पहुंचाकर उपचार शुरू करवाया। हरीश चौधरी करीब आधा घंटे रुकने के बाद जोधपुर के लिए रवाना हुए है।

बायतु विधायक हरीश चौधरी ने मानवता का परिचय देते हुए युवकों का हॉस्पिटल पहुंचाया। इस दौरान विधायक के साथ में जिला प्रमुख एडवोकेट महेंद्र चौधरी सहित उनके समर्थक साथ में है। वहीं फोन पर डॉक्टरों से युवकों के स्वास्थ्य की जानकारी भी ली।