बजरी माफिया के खिलाफ पुलिस सख्त:पुलिस ने 3 दिन में 3 लोडर, 6 ट्रैक्टर, 8 डंपर किए जब्त

बाड़मेर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस ने बजरी लोड करने वाले लोडर को भी किया जब्त। - Dainik Bhaskar
पुलिस ने बजरी लोड करने वाले लोडर को भी किया जब्त।

बाड़मेर जिले में वैध बजरी खनन का शुरू होने के बावजूद अवैध बजरी खनन धड़ल्ले से चल रहा है। इसको रोकने के लिए पुलिस व स्थानीय प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है। मंडली, बालोतरा व समदड़ी के बाद सिणधरी पुलिस ने बिलासर-कमठाई रोड पर एक डंपर व एक लोडर को जब्त किया है। साथ ही 50 डंपर अवैध बजरी स्टॉक पकड़ने मे सफलता हाथ लगी है। जब्त वाहनों को सिणधरी थाने में खड़ा करवाकर माइनिंग विभाग को सूचना दे दी है।

वाहनों को जब्त कर माइनिंग को आगे की कार्रवाई के लिए किया सूचित।
वाहनों को जब्त कर माइनिंग को आगे की कार्रवाई के लिए किया सूचित।

पुलिस के अनुसार रात में पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बिलासर-कमठाई रोड पर बजरी माफिया ने अवैध तरीके से बजरी स्टॉक किया है। इस पर पुलिस टीम ने दबिश दी गई। एक लोडर द्वारा डंपर में बजरी लोड कर रहा था। पुलिस टीम ने वहां पर खड़े लोगों से डॉक्यूमेंट मांगे गए लेकिन नहीं मिलने पर टीम ने एक डंपर व एक लोडर को जब्त किया। वहीं अवैध बजरी स्टॉक को डिटेन किया गया।

सिणधरी थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार के मुताबिक लूणी नदी में अवैध बजरी खनन माफिया के खिलाफ बीते एक वीक से लगातार तीसरी करते हुए डंपर व लोडर जब्त किया गया है। वहीं 50 डंपर अवैध बजरी का स्टॉक को पकड़ा है। माइनिंग विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया गया है। एएसआई हनुमानाराम, कॉन्स्टेबल रामाराम, उदाराम, लाभूराम, जोगेंद्र कुमार और कॉन्स्टेबल ड्राइवर देंवंद्र सांखला की टीम ने कार्रवाई की है।