एक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर लगते ही तीनों उछल सड़क पर दूर-दूर जाकर गिरे। टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ते ही एक का हेलमेट सिर से अलग होकर सड़क पर जा गिरा। वहीं बाजार से खरीदा सामान और टिफिन भी बिखर गया।
घटना बाड़मेर शहर के रीको थाना क्षेत्र के रासाराम प्याऊ के पास की है। इधर, घटना की जानकारी मिलने पर रीको पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को पिकअप में डाल बाड़मेर के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल लाया गया।
अंधेरे में नहीं दिखा ट्रैक्टर और भीड़ गए
डीएसपी आनंदसिंह पुरोहित मातासर भूरटिया गांव निवासी अन्नाराम पुत्र मजनाराम (30), बकताराम पुत्र पांचाराम (30) और मोटाराम पुत्र नवलाराम (28) तीनों गांव से बाड़मेर शहर में बुधवार को काम करने के लिए आए थे। शामकरीब 7 बजे तीनों युवक अपना-अपना काम निपटाकर एक ही बाइक पर गांव लौट रहे थे।
शहर से करीब सिणधरी रोड की तरफ 7 किलोमीटर आगे रासाराम की प्याऊ कुड़ला के पास सामने से आ रही तेज रोशनी की गाड़ी के दौरान आगे चल रहा ट्रैक्टर दिखाई नहीं दिया और बाइक सवार ट्रॉली से जा भिड़े। स्पीड ज्यादा होने के कारण तीनों युवक उछल कर सड़ पर दूर-दूर जाकर गिरे। हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। अभी तीनों के शवों को बाड़मेर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
तीनों युवकों का बिखरा सामान व टिफ़न
तीनों युवक गांव से शहर काम पर आते थे और साथ में दिन का खाना लेकर आते थे। हादसे के बाद घर के लिए खरीदा सामान व टिफिन सड़क व किनारे बिखर गए। वहीं हेलमेट भी दूर जाकर गिर गया। हादसे के बाद वहां पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। बाड़मेर सिणधरी हाईवे पर जाम लग गया। वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली व बाइक को जब्त किया गया। वहीं करीब आधा घंटे बाद हाईवे जाम को खुलवाया गया।
दो मृतक रिश्तेदार व शादीशुदा व एक की पत्नी प्रेग्नेंट
सरपंच के मुताबिक मृतक अन्नाराम की शादी करीब 6 पहले हुई थी। अन्नाराम के दो बच्चियां व एक लड़का है। वहीं बकताराम की शादी करीब 3 साल पहले हुई थी। इसके एक बच्ची है। वहीं इसकी पत्नी 6-7 माह की प्रेग्नेंट है। अन्नाराम व बकताराम आपस चचेरे भाई है। वहीं मोटाराम की शादी नहीं हुई है। हादसे की सूचना के बाद तीनों के घरों में मातम छा गया। वहीं परिजनों को रो-रो कर बुरे हाल हो गए है। तीनों युवक आरसीसी, बिल्डिंग निर्माण कारीगर है।
ये खबर भी पढ़ें...
7 दिन से मां को ढूंढ रहे बच्चे की मौत:दो और शावकों को वन विभाग ने सर्दी में छोड़ा, पिंजरे तक में नहीं रखा
एक मां अपने ढाई महीने के तीन बच्चों से बिछड़ गई। तीनों बच्चे मां की तलाश में खेत में इधर से उधर भटकते रहे लेकिन मां नहीं मिली। इस बीच 7 दिन भूखे-प्यासे और दूध नहीं मिलने से एक बच्चे ने दम तोड़ दिया।
ये दर्द किसी इंसान का नहीं है। ये गम है, उन बेजुबानों का,जो अपना दर्द शब्दों में बयां भी नहीं कर सकते, लेकिन अपनों से बिछड़ने का अहसास दिल में जरूर होता है।
दरअसल,ये कहानी बाघिन टी-114 और उसके 3 शावकों की है। बाघिन टी-114 की उम्र करीब 6 से सात साल थी। करीब ढाई महीने पहले ही 2 शावकों को जन्म दिया था।
सवाईमाधोपुर का रणथम्भौर टाइगर रिजर्व इनका घर था। अब बाघिन और उसका एक शावक इस दुनिया में नहीं है। इनकी मौत में वन विभाग की लापरवाही भी सामने आई है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.